– छोटी खंजरपुर का मामला, पति हिरासत में, पिता ने जताई हत्या की आशंका
छोटी खंजरपुर दरगाह के पास मंगलवार शाम करीब सात बजे विजय जमादार की 22 वर्षीय पत्नी मीरा कुमारी ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने महिला को फंदे से उतारकर निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बरारी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के मायके एवं ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने एफएसएल टीम से घटनास्थल पर साक्ष्य संकलित कराया और पति विजय जमादार को हिरासत में ले लिया. मृतका की ननद पूनम कुमारी ने बताया कि शाम में वे लोग मंदिर गए थे. घर पर विजय, मीरा और बच्चे ही थे. लौटने पर बच्चों ने बताया कि मीरा पंखे से लटकी हुई है.पूनम ने बताया कि मीरा ने दर्जी से अपने पति के लिए शर्ट बनवाई थी, लेकिन सिलाई ठीक नहीं होने पर विजय ने उसे डांट दिया था. इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में मीरा ने फांसी लगा ली. ननद ने कहा कि मीरा स्वभाव से गुस्सैल थी और वह पहले भी छोटी-छोटी बातों पर आत्महत्या की धमकी देती थी. पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. मायके पक्ष के बयान के बाद आगे की कार्रवाई होगी. बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पिता ने जताई हत्या की आशंका
मीरा के पिता दर्शन मेहतर (निवासी गोलाघाट) ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें दामाद ने दी. जब वे बेटी के घर पहुंचे तो उसके चेहरे और गाल पर चोट के निशान थे. उनका आरोप है कि मीरा के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि पहले भी ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते थे. दो-तीन वर्ष पूर्व उस पर चरित्रहीनता का आरोप लगाया गया था, तब उन्होंने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया था. मीरा की शादी वर्ष 2018 में विजय जमादार से हुई थी. वह अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

