इंजीनियरिंग व बीएससी नर्सिंग की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी एसएस बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर देरी से पहुंचे, जहां अंदर घुसने देने से मना कर दिया तो विद्यार्थियों ने हंगामा कर दिया. कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि मात्र दो मिनट देर से पहुंचे थे, जिसे सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने प्रवेश करने से रोक दिया. जानकारी पाकर विद्यालय की प्राचार्य माधुरी कुमारी पहुंची और उन परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है