जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का नवगछिया में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. जीरोमाइल चौक पर जन सुराज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया. यह स्वागत उस समय हुआ जब वे पटना से पूर्णिया स्थित अपने निवास की ओर जा रहे थे. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि “जन सुराज कार्यकर्ताओं ने बहुत ही कम समय में एक अनुशासित और समर्पित संगठन तैयार किया है, जो प्रशंसनीय है. अंग, धरमपुर और मिथिला के मध्य स्थित इस पावन भूमि नवगछिया की जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. आज मैं मां गंगा और कोशी के आंचल से जन सुराज की सभ्य, शालीन और कर्तव्यनिष्ठ छवि लेकर आगे बढ़ रहा हूं. उन्होंने नवगछिया की महिला कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी की भी सराहना की. मौके पर जगतपुर मुखिया सोनी भारती, समाजसेवी प्रदीप कुमार यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में श्री सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, “जय बिहार, जय-जय बिहार का नारा दिया.
राजस्व कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से आम लोगों को हो रही परेशानी
राजस्व कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सात मई से सभी राजस्व कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं. किसान शंभू मंडल ने बताया कि सर्वे का काम चल रहा है. कब साइट बंद हो जायेगा, पता नहीं है. सरकार ने अल्टीमेटमजल्द से जल्द स्वयं शपथ पत्र भरकर जमा कर दें, लेकिन राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से न रसीद कट रहा है न काबिल लगान टूट रहा है. न ही म्यूटेशन हो रहा है न सर्वे का काम पूरा हो पायेगा. नागेश्वर यादव बताते हैं कि हम लोगों का ऑनलाइन जमीन चढ़ा है, लेकिन नाम गलत है. हड़ताल से सुधार नहीं हो रहा है. लाल कार्ड धारी बताते हैं कि हम लोगों को 1.50 डिसमिल जमीन का पर्चा मिला है, लेकिन ऑनलाइन में 1.5 डिसमिल ही चढ़ाया गया है. हड़ताल से ढोलबज्जा बाजार अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है. सरकारी अमीन ने नापी कर चिन्हित कर दिया, लेकिन किसी पार्टी को नोटिस तक नहीं हो पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है