जगदीशपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय तरडीहा में शनिवार को दो विशेष अवसर एक साथ संपन्न हुए. विद्यालय परिवार ने नये शिक्षक पंकज कुमार का हार्दिक स्वागत किया, जो स्थानांतरण होकर मध्य विद्यालय रामपुर कुमहरकोल, वैशाली से यहां योगदान करने आए हैं. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पुष्पवर्षा कर एवं स्वागत-गान प्रस्तुत कर उनका अभिनंदन किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार भारती ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर औपचारिक रूप से उनका स्वागत किया. इसी दौरान विद्यालय की अध्यापिका सीमी रुखसार के सम्मान एवं विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया. समारोह में प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के व्याख्याता नंदकिशोर कुमार मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने पुष्पवर्षा कर शिक्षिका का स्वागत किया और स्वनिर्मित गुलदस्ता भेंट किया. विद्यालय की ओर से अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. ‘एक पौधा माँ के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत सीमी रुखसार ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। अंत में विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रिय शिक्षिका को भावभीनी विदाई दी.
नशे में युवक ने प्रतिमा तोड़ा, आरोपित पुलिस हिरासत में
बिहपुर प्रखंड अंतर्गत रेलवे दुर्गा स्थान प्रांगण में शुक्रवार देर रात एक नशेड़ी युवक ने पीपल वृक्ष के नीचे स्थापित शिवलिंग और बजरंगबली की प्रतिमा को खंडित कर दिया. प्रतिमा तोड़ने की हरकत को स्थानीय लोगों ने देखा, जिसके बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. दोपहर में एसआरपी हरिशंकर प्रसाद और डीएसपी अरुण कुमार अकेला समेत कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मंदिर कमेटी से बातचीत की. कमेटी ने बताया कि आरोपित नशे का आदी है. घटना की निंदा करते हुए समाज के लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया.शनिवार को ही रेल थाना परिसर में एसआरपी और डीएसपी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई.सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आरोपित को उसके कृत्य के लिए कानूनी सजा दी जायेगी. खंडित प्रतिमा का रविवार को विसर्जन कर सोमवार को नयी प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी. बैठक में समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाये रखने पर बल दिया गया. मौके पर रेल इंस्पेक्टर राकेश रंजन, नवगछिया रेल थानाध्यक्ष अरुण कुमार, मानसी रेल थानाध्यक्ष विकास कुमार, महंत नवलकिशोर दास, अली कोनैन खां फरीदी, मो इरफान आलम, सौरभ चौधरी सावर्ण, गुलाम पंजतन फरीदी, मो जावेद खां, दिलखुश कुमार, विश्वजीत कुमार, बिक्की झा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

