10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के वार्ड 14 व 17 में नियमित नहीं हो रही जलापूर्ति

नगर पंचायत के वार्ड 14 व 17 की जनता जल संकट से जूझ रही है. दोनों वार्डों में नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है.

कहलगांव. नगर पंचायत के वार्ड 14 व 17 की जनता जल संकट से जूझ रही है. दोनों वार्डों में नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. वार्ड 14 के लोगों का कहना है कि आम लोगों के लिए बनाये गये स्टैंड पोस्ट व घरों में जलापूर्ति कनेक्शन में पानी नहीं आता है. दोनों शोभा की वस्तु बनी हुई है. दूसरे के घर के बोरिंग या चापाकल से पानी लाते हैं. वार्ड 14 की पार्षद सोनम कुमारी ने बताया कि पानी टंकी से जो मुख्य जलापूर्ति पाइप आया है उसमें कुछ लोग नीचे से छेद कर घर में कनेक्शन लिए हैं. कुछ लोग तो उक्त छेद में पाइप लगा कर मोटर से पानी घरों में भरते हैं, इसके चलते पानी का फ्लो कम हो जाता है. सभी जगह पानी नहीं पहुंच पाता है. मुख्य जलापूर्ति पाइप के सभी छेद को बंद करने व डायरेक्ट घरेलू कनेक्शन पर रोक लगाने की मांग की है. भीषण गर्मी में वार्ड के लोग पानी के लिए परेशान हैं. त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. नगर पंचायत प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी कोई कदम नहीं उठा रहा है. वार्ड 17 के पार्षद प्रतिनिधि सह सर्वदलीय समिति के संयोजक प्रवीण कुमार राणा ने कहा कि जल नल योजना में कई खामियां हैं. इसके पाइप से सभी जगहों पर जलापूर्ति नहीं हो रही है. कई जगहों में कनेक्शन जोड़ा नहीं गया है. नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में मार्च या अप्रैल माह तक योजना को दुरुस्त करने की बात कही गयी थी. आज तक इसमें कोई कार्य नहीं हुआ है. संयोजक प्रवीण ने पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेज कर स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि नगर में तीन पंप हाउस है. एक पंप हाउस से वार्ड 14 से 17 तक जलापूर्ति की व्यवस्था करने, गेट वल्व अच्छे ढंग से लगा कर समय पर उपयोग कर सभी जगहों में जलापूर्ति की व्यवस्था करवाने की मांग की है. नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि नगर पंचायत के पुराने पाइप से जलापूर्ति हो रही है. जल नल योजना के पाइप से जलापूर्ति नहीं हो रही है, इसके लिए विभाग को लिखा गया है. जल नल योजना सही ढंग से कार्य करने लगेगी, तो जल संकट नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें