28.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news विशुवा पर्व आज, गंगा स्नान को उमड़ेगी भीड़

सुलतानगंज प्रखंड में विशुवा पर्व सोमवार को मनाया जायेगा. रविवार को बाजार में खरीदारी को लेकर विशेष चहल पहल रही.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सुलतानगंज प्रखंड में विशुवा पर्व सोमवार को मनाया जायेगा. रविवार को बाजार में खरीदारी को लेकर विशेष चहल पहल रही. सत्तू, घड़ा, टिकोला आदि की बिक्री जम कर हुई. पर्व को लेकर जियछ पोखर पर मंगलवार को भीड़ लगेगी. गंगा स्नान को लेकर हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. पंडित शालीग्राम झा ने बताया कि विशुआ पर्व पर गंगा जल भरा घड़ा दान किया जाता है. भगवान विष्णु की पूजा कर भोग लगाया जाता है. पितर के नाम से दान करने के बाद लोग परंपरा अनुसार पूजन कर सत्तू, टिकोला आदि का भोजन ग्रहण करते हैं. दूसरे दिन चूल्हा का पूजन का विधान है. भोजन नहीं बनाया जाता है, जिसे बासिऔरा कहा जाता है. घाटो-घंटेसर की नियमानुसार पूजा कर मंगलवार को विसर्जन किया जायेगा.

दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का समापन

श्याम बाल मंडल सेवा ट्रस्ट कहलगांव के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव के समापन दिवस पर रविवार को एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गयी. सूरजगढ़ दिल्ली और आगरा से आये कलाकारों ने ऐसा शमां बांधा कि माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया. सूरजगढ़ के राजेश शर्मा ने भजन की शुरुआत सांवरिया बैठो ह जो लेनो है सो मांग ले …, खाटू बुला रहा है कृपा नहीं तो क्या है …से की इसके बाद आगरा की अदिति पाराशर तथा दिल्ली से आये पंकज सोनी ने हारे का सहारा आ जा, तेरा दास पुकारे आ जा आदि भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, जिससे पंडाल में बैठे श्याम भक्त झूमने पर मजबूर हो गये. कार्यक्रम स्थल पर श्याम प्रभु का भव्य व आकर्षक दरबार लगाया गया है. समापन दिवस की सुबह प्रभु श्याम की पूजा अर्चना व सवामनी छप्पन भोग लगाया गया. इस बीच श्याम भक्तों ने श्याम खजाना लुटाया. देर रात तक भजनों का सिलसिला चलता रहा. मौके पर बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel