पीरपैंती प्रखंड के पसाहीचक गांव में बन रही सड़क में गुणवत्ता की कमी का आरोप लगा ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया. कहा कि बिना जल निकासी व बिना लेवलिंग के ही सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. मनोकामना संस्कार मंडपम के निदेशक इंद्रजीत मिश्र के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया. लोगों ने मांग की है कि जल्द ही इस पर विभाग संज्ञान ले. मौके पर संवेदक के कर्मचारियों ने बताया कि जल जमाव और जलनिकासी की समस्याओं को ध्यान में रखकर ही सड़क का निर्माण कराया जायेगा.
दो रोटी कम खाइए, अपने बच्चों को पढ़ाइए : मुकेश सहनी
नवगछिया नप सभापति प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव की ओर से आयोजित सभा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भाग लिया. कार्यक्रम में डब्ल्यू यादव ने उन्हें चांदी का मुकुट और तलवार भेंट किया. सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि अभी बाढ़ का समय है. बाढ़ पीड़ितों की सेवा कीजिए. उन्होंने डब्ल्यू यादव से कहा कि सभा में उमड़ी भीड़ बताती है कि आपके प्रति लोगों का प्रेम,प्यार और आशीर्वाद अधिक है. इसे बना कर रखिए. उन्होंने लोगों से कहा कि आपका आशीर्वाद रहा तो यह पटना जाकर आपकी सेवा करेंगे. महागठबंधन की टीम का सर्वे आयेगा तो आप लोग अपनी बात रखियेगा. हम भी प्रयास करेंगे कि आपके प्यार से डब्ल्यू जी के माध्यम से यह महत्वपूर्ण सीट हमें मिल सके. मुकेश सहनी ने कहा कि दो रोटी कम खाइए, लेकिन आप अपने बच्चों को पढ़ाइए. मौके पर डब्ल्यू यादव ने कहा कि मैं आपका बेटा हूं जिस समय आप याद कीजियेगा 24 घंटे आपकी सेवा में हाजिर रहूंगा. मौके पर नप सभापति प्रीति कुमारी, भागलपुर जिप के पूर्व अध्यक्ष टुनटुन साह, लालबाबू सहनी, ब्रह्मदेव चौधरी, डॉ विभांशु, सुधीर सिंह,अमरेंद्र सिंह, नीलम देवी, कुमकुम देवी, दिलीप यादव, संजय यादव, सिकंदर सिंह उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

