28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Lok Sabha Election : सहमति देने पर वाहन जब्त नहीं किया जायेगा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. इसमें निर्वाचन कार्य के लिए वाहनों की उपलब्धता पर चर्चा की गयी. बताया गया कि जिले में 3132 वाहनों की आवश्यकता है. इसके लिए 6000 वाहन मालिकों से सहमति के लिए नोटिस भेजी गयी है. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी थाना अपने चौकीदार के माध्यम से नोटिस का तामिला करायें. साथ ही वाहन के प्रकार व अपडेट स्थिति की रिपोर्ट प्राप्त करेंगे. मतदान प्रारंभ होने से 72 घंटा पूर्व वाहन उपलब्ध करा देने की सहमति पत्र प्राप्त कर लेंगे. वैसे वाहन मालिक जिन्होंने चुनाव कार्य के लिए अपना वाहन उपलब्ध करा देने की सहमति प्रदान कर देते हैं, उनके वाहनों को जब्त नहीं किया जायेगा. तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया.

चुनाव में असुरक्षा पैदा करनेवाले 1859 लोग चिह्नित

चुनाव में असुरक्षा उत्पन्न करनेवाले 1859 लोगों को चिह्नित किया गया है, जबकि 797 को बांड डाउन किया गया है. तीनों अनुमंडल दंडाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को चार दिनों के अंदर शत-प्रतिशत बांड डाउन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए उन्हें पूर्व से ही अपने व अपने गारंटर का आधार कार्ड और संपत्ति का ब्यौरा लेकर सूचना चौकीदार के माध्यम से दिलवा देने के लिए निर्देशित किया गया. सीसीए के तहत भागलपुर के 26 व नवगछिया के आठ लोगों को थानाबदर किया गया. उनकी उपस्थिति का सीसीटीवी फुटेज देखने का निर्देश दिया गया.

धारा 107 के अंतर्गत 18015 लोग चिह्नित

धारा 107 के अंतर्गत सदर में 7983, कहलगांव में 5032 व नवगछिया में 5000 लोगों को चिह्नित किया गया है. इनमें से लगभग 9000 लोगों से बांड डाउन कराया जा चुका है. जिलाधिकारी ने बाकी के भी चार दिनों के अंदर शत-प्रतिशत बांड डाउन करने का निर्देश दिया.

डीएम के आदेश पर ही रिलीज होगा आर्म्स

आर्म्स के संदर्भ में बताया गया कि 579 शस्त्र जमा कराये गये हैं, जिनमें नवगछिया के 101 शामिल हैं. बताया गया कि कुछ लोगों ने गन हाउस में अपने शस्त्र जमा कराये हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान जिला दंडाधिकारी के आदेश के बिना शस्त्र रिलीज नहीं करेंगे. बताया गया कि जिले में 2645 आर्म्स हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत दिनों में 3672 लीटर शराब जब्त की गयी है. नाका संचालित रखने के संदर्भ में डीएम ने कहा कि वहां एक प्रभार पंजी मेंटेन किया जाये. पंजी में ड्यूटी ज्वाइन करने व छोड़ने के समय पदाधिकारी हस्ताक्षर करेंगे और समय भी अंकित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड में सेक्टर मूविंग रजिस्टर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें