15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: नगर के 116 स्थानों सहित जिले के 182 स्थानों पर बिहुला-विषहरी पूजा शुरू

शहरी क्षेत्र के 116 स्थानों सहित जिले के 182 पूजन स्थानों पर बिहुला-विषहरी की पूजा शनिवार आधी रात से शुरू हो गयी

– कलश स्थापित करने के लिए गंगा तटों पर उमड़ी भीड़

वरीय संवाददाता, भागलपुर

शहरी क्षेत्र के 116 स्थानों सहित जिले के 182 पूजन स्थानों पर बिहुला-विषहरी की पूजा शनिवार आधी रात से शुरू हो गयी. कलश स्थापित करने को लेकर सभी गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार की मध्य रात्रि निशा पूजन के साथ प्रतिमा स्थापित कर दी गयी. रविवार को प्रात: से ही बिहुला विषहरी की पूजा शुरू हो जायेगी. सुबह सरकारी डलिया चढ़ायी जायेगी. शाम को भगत पूजन, फिर महाआरती होगी. रात्रि में धूमधाम से बाला लखेंद्र की बरात बिहुला के घर पहुंचेगी. पूजा के प्रति लोगों में काफी उत्साह है. विभिन्न पूजा स्थानों पर बिहुला-विषहरी के लोकगीत गूंजने लगे हैं. परबत्ती पूजा समिति के राजा मंडल ने बताया कि मध्य रात्रि में निशा पूजन हुआ.शनिवार को प्रातः सभी स्थानों से भगत एवं मेढ़पति द्वारा गंगाजल भरकर अपने-अपने स्थान पर पहुंच कर व्रत शुरू किया गया और मां विषहरी का आह्वान किया. सभी स्थानों मुख्य मंदिर चंपानगर, परबत्ती, रामसर, उर्दू बाजार जरलाही, हसनगंज, दाऊदबाट, लाजपत नगर, इशाकचक पासी टोला, ईश्वर नगर, भीखनपुर गुमटी नंबर 12, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर कॉलोनी, बरारी, धनकर, बंसी टीकर आदि स्थानों पर विषहरी महारानी की प्रतिमा स्थापित की गयी. संध्या में मंडप पूजन किया गया. रविवार को प्रातः कुंवारी डाला यानी पहली डलिया सभी स्थानों पर चढ़ायी जायेगी.

दो दिनों तक लगेगा मेला, इशाकचक, बड़ी खंजरपुर व चंपानगर में सजे खिलौने के स्टाॅल

ऐतिहासिक स्थल चंपानगर स्थित मनसा मंदिर सहित सभी पूजा स्थलों पर प्रतिमा निर्माण के कार्य से लेकर पंडाल सजावट का काम भी पूरा कर लिया गया है. इशाकचक, बड़ी खंजरपुर व चंपानगर आदि में मेला को लेकर खिलौने व चाट-पकौड़े के स्टॉल सजा लिये गये है. लोकगाथा के अनुसार 17 अगस्त की रात में बाला लखेंद्र की बारात निकलेगी. 18 अगस्त को भी श्रद्धालु डाला चढ़ायेंगे. शाम को महाआरती होगी. 17 एवं 18 अगस्त को दिन भर मेला का आयोजन होगा. 19 की सुबह सभी पूजा स्थानों की प्रतिमा का विसर्जन होगा.शांति-सद्भावना को लेकर पूजा स्थलों का भ्रमण करते रहे महासमिति के पदाधिकारीमनसा बिहुला-विषहरी केंद्रीय पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 18 अगस्त को दूसरी डलिया चढ़ायी जायेगी. सभी पूजा स्थानों पर शांति व सद्भाव बनाये रखने के लिए केंद्रीय समिति के अध्यक्ष भोला मंडल, महामंत्री शशि शंकर राय, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार, श्यामल किशोर मिश्रा, दिनेश मंडल उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, कैलाश यादव, पिंकी बगोरिया, संगठन मंत्री शिव कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री जगत नारायण सिंह, मंत्री संजय हरि, नवीन कुमार चिंटू, गौतम वर्मा, मेला प्रभारी छंगुरी शर्मा आदि सभी पूजा स्थानों का भ्रमण करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel