15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. विद्यालयों में जीर्ण-शीर्ण क्लास की अपडेट सूची 48 घंटे में कराये उपलब्ध

जिले के ऐसे स्कूल जहां बच्चों की संख्या के अनुसार क्लास की कमी है. क्लास करने में बच्चों को परेशानी होती है

जिले के ऐसे स्कूल जहां बच्चों की संख्या के अनुसार क्लास की कमी है. क्लास करने में बच्चों को परेशानी होती है. इस बाबत जिला शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शैक्षणिक माहौल को सुधारने और बच्चों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में कवायद तेज कर दी गयी है. डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में जीर्ण-शीर्ण क्लास की अपडेट सूची 48 घंटे के अंदर उपलब्ध कराये. साथ ही विद्यालय जिनके कक्ष काफी खराब स्थिति में है, या जहां अतिरिक्त क्लास की आवश्यकता है. उनकी जानकारी तत्काल एकत्रित कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराये. जारी पत्र में निर्देश में कहा कि कई स्कूलों में कमरा जर्जर होने के कारण छात्रों को बैठने में दिक्कत होती है. पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है. सूची तैयार होने के बाद जिले के विद्यालयों में आधारभूत संरचना को सुधारने की प्रक्रिया तेज करे. विभाग ने स्पष्ट कहा कि समय पर रिपोर्ट नहीं भेजे जाने पर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है. अप्रैल व मई में ई-शिक्षाकोष पर मांगे गये डिमांड के अनुसार जिले भर के स्कूलों में 5145 अतिरिक्त भवन की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel