13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, टाइफाइड की पुष्टि, एयर एम्बुलेंस से पटना ले जाया जाएगा

Ramnath Thakur Health: केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की तबीयत भागलपुर में एनडीए सम्मेलन से पहले बिगड़ गई. उन्हें वायरल फीवर और टाइफाइड की पुष्टि हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि वे पहले से बीपी, डायबिटीज और प्रोस्टेट की समस्या से जूझ रहे हैं, हालांकि स्थिति नियंत्रण में है. शाहनवाज हुसैन सहित कई नेता उनसे मिले. एयर एम्बुलेंस से उन्हें पटना लाया जाएगा.

Ramnath Thakur Health Deteriorates: भागलपुर में शनिवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई. देर रात भागलपुर पहुंचने के बाद उन्हें तेज बुखार की शिकायत हुई. जांच के बाद डॉक्टरों ने वायरल फीवर के साथ टाइफाइड की पुष्टि की. फिलहाल उन्हें भागलपुर सर्किट हाउस में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. एयर एम्बुलेंस से उन्हे पटना लाने की सूचना है. 

डॉक्टर ने क्या कहा ? 

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहायक प्रोफेसर डॉ. आनंद सिन्हा ने बताया कि मंत्री ठाकुर को पहले से ही ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और प्रोस्टेट की समस्या है. इसके बावजूद उनकी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. डॉक्टर लगातार स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं.

Also read: संजय यादव पर सवाल उठाने के बाद रोहिणी बैकफुट पर, क्या इन्हें भी पड़ी लालू यादव की डांट!

रामनाथ ठाकुर से मिलने पहुंचे शाहनवाज हुसैन 

मंत्री की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, जदयू नेता कहकशां परवीन और भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह उनसे मिलने सर्किट हाउस पहुंचे. नेताओं ने मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. रामनाथ ठाकुर आज भागलपुर के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने वाले थे. सम्मेलन में प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी तय थी, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel