11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सीएचसी में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, गर्भवती को राहत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अल्ट्रासाउंड मशीन लगायी गयी है.

जगदीशपुर क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के लिए अब एक बड़ी सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अल्ट्रासाउंड मशीन लगायी गयी है. इसके लगने से यहां की महिलाओं को गर्भावस्था से संबंधित जांच के लिए अब भागलपुर सदर अस्पताल या मायागंज अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी. डॉक्टरों के अनुसार अल्ट्रासाउंड मशीन से गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य की बारीकी से जांच हो सकेगी. बच्चे के विकास, उसकी स्थिति (सही या उलटी), जुड़वां बच्चों की मौजूदगी तथा किसी भी तरह की शारीरिक विकृतियों का समय पर पता चल सकेगा. इससे न सिर्फ गर्भवती महिलाओं की परेशानी कम होगी, बल्कि गंभीर स्थिति में समय रहते इलाज संभव हो सकेगा. यह सुविधा सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगी. फिलहाल अल्ट्रासाउंड मशीन के चालू होने में थोड़ा समय लगेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजभूषण मंडल ने बताया कि पहले मशीन का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. इसके बाद उन्हें और अस्पताल में पदस्थापित स्त्री रोग विशेषज्ञ को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षित होने के बाद सीएचसी में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा औपचारिक रूप से शुरू हो जायेगी. स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस सुविधा से गर्भवती महिलाओं को लंबी दूरी तय करने की परेशानी से निजात मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं और सुलभ होगी.

झारखंड की मंत्री दीपिका पांडे का सन्हौला में स्वागत

कहलगांव विस क्षेत्र कमालपुर गांव में जन संवाद कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता कमालपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मो मुस्ताक ने की. मुख्य अतिथि झारखंड राज्य महगामा विधानसभा व झारखंड के पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा अतिथि के रूप में शामिल हुए. प्रवीण सिंह कुशवाहा व उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री दीपिका पांडे को बुके देकर व अंग वस्त्र से सम्मानित किया. प्रवीण सिंह कुशवाहा व दीपिका पांडे ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार और धोखेबाजी से लिप्त है. सरकार पिछले 20 वर्षों में कोई काम नहीं की. 10 हजार रुपये देकर लोगों को भ्रमित कर वोट हासिल करना चाह रही हैं. इस बार बिहार में बदलाव होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी. 2029 में केंद्र की सरकार को भी बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा. कार्यक्रम में गोराडीह प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, मो निसार, प्रशांत बनर्जी, राकेश यादव, अमित आनंद. संजय राणा, सुमित शाह, मुजफ्फर अहमद, सियाराम दास, कृष्णानंद सागर, अब्दुल्ला, अमन कुमार, मिनाटी सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel