जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर बैठक की गयी. बैठक में नगर आयुक्त, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में डीएम ने कहा कि जिन बीएलओ द्वारा दस्तावेज मार्किंग का कार्य 80 फीसदी से कम किया गया है, उन पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है. उन्होंने निर्देश दिया कि गणना प्रपत्र के साथ अपलोड सभी दस्तावेजों और उनकी मार्किंग की पुनः जांच की जाये. यदि कहीं त्रुटि है तो तत्काल सुधार किया जाये. उन्होंने यह भी कहा कि मार्किंग के लिए दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प ही चुना जाये. पाया गया है कि कई बीएलओ ने गलत मार्किंग की है, जिसे 22 अगस्त 2025 तक सुधारने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिनका डेटा अब तक संकलित नहीं हुआ है, उसे शीघ्र संकलित कराने को कहा गया. बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता नवगछिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर भागलपुर और अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव ने भी सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को एसआइआर से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस बैठक उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी भी उपस्थित थीं.
असंतुष्ट मतदाता आधार कार्ड संग करें दावा: डीएम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी और जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने आम सूचना जारी कर कहा है कि ऐसे निर्वाचक जिसका नाम वर्ष 2025 (प्रारूप प्रकाशन से पूर्व) की निर्वाचक सूची में शामिल है लेकिन, एक अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में दर्ज नहीं है, वैसे सभी निर्वाचक की सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गयी है. इसको देखा जा सकता है. निर्वाचक अपनी इपिक संख्या के माध्यम से भी नाम और कारण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यदि कोई मतदाता असंतुष्ट हैं, तो वह आधार कार्ड की प्रति संलग्न कर दावा प्रस्तुत कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

