भागलपुर.
जिले के दाे शिक्षकाें का चयन सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी ) दिल्ली के लिए हुआ है. राज्य से कुल 10 शिक्षकों का चयन किया गया है, इसमें जिले के दाे शिक्षक शामिल हैं. आदर्श विद्यालय नयागांव सुल्तानगंज की शिक्षिका शैल प्रज्ञा व उच्च विद्यालय ईशापुर, पीरपैंती के शिक्षक गाेपाल कुमार का चयन किया गया है. शिक्षिका शैल प्रज्ञा ने कहा कि क्षेत्रीय संस्कृतियों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ ही उसकाे बचाने व शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित करने के लिए यह प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ है. 15 दिनाें तक का प्रशिक्षण है. भागलपुर सहित राज्यभर की संस्कृति काे प्रस्तुत करेंगे. यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद जिले के बच्चाें काे संस्कृति की सुरक्षा काे लेकर जागरूक करेंगे.नगर निगम के सौ से अधिक शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं
नगर निगम के 100 से अधिक शिक्षकाें काे पिछले तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है. ये सभी नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं. शिक्षकाें ने कहा कि विभाग का चक्कर लगाकर परेशान हाे गये हैं. विभाग के तरफ से दी गई सभी प्रकार के निर्देश का पालन किया गया है. फिर भी वेतन नहीं दिया गया है. इससे आर्थिक स्थिति खराब हाे गयी है. डीईओ ने कहा कि तकनीकी परेशानी है. वरीय अधिकारी काे इस मामले की जानकारी दी गयी है. शिक्षकाें काे जल्द ही वेतन मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

