16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पांच विवि में मिला प्रमोशन, टीएमबीयू के पांच सौ कर्मचारियों को प्रोन्नति के लिए करना पड़ रहा इंतजार

टीएमबीयू के पांच सौ कर्मचारियों को लंबे से प्रोन्नति का इंतजार है. इसे लेकर कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है

टीएमबीयू के पांच सौ कर्मचारियों को लंबे से प्रोन्नति का इंतजार है. इसे लेकर कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, मुंगेर विवि, छपरा विवि, दरभंगा विवि व मगध विवि के कर्मचारियों को प्रोन्नति मिल चुका है. विवि व कॉलेजों के कर्मचारियों के प्रोन्नति का मामला सीनेट की बैठक में उठ सकता है. कर्मचारियों का कहना था कि विवि प्रशासन को प्रोन्नति से संबंधित कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन प्रोन्नति जल्द दिये जाने का आश्वासन देकर टालमटोल किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार 58 कर्मियों को हटाया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनको उसी तिथि से बहाल की गयी है. विवि बजट में उन 58 कर्मियों में केवल शिक्षकों का बजट में भुगतान के लिए राशि का प्रावधान किया गया है. कर्मचारियों के भुगतान के लिए बजट में प्रावधान नहीं किय गया है. ऐसे में विवि प्रशासन पर सवाल उठने लगा है. 12 साल से तृतीय वर्गीय कर्मचारी इंतजार में

विवि सूत्रों के अनुसार टीएमबीयू के तृतीय वर्गीय कर्मियों को 12 साल से प्रोन्नति नहीं मिला है. इससे पहले दो बार प्रोन्नति मिला है. वर्ष 2007 में प्रोन्नति दिया गया. फिर वर्ष 2014 में विवि से प्रोन्नति मिला था. इसके बाद से कर्मचारी का समय पूरा होने पर प्रोन्नति के लिए विवि को आवेदन दिया, लेकिन विवि स्तर से सुनवाई नहीं हुई.

चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को 40 साल से प्रोन्नति नहीं

चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को 40 साल से प्रोन्नति नहीं मिला है. विवि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार चौधरी व सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि 1985 के बाद से प्रोन्नति नहीं दी गयी. जबकि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी वर्तमान में तृतीय वर्गीय कर्मचारी के रूप में सेवा दे रहे है. सारा काम उनसे लिया जा रहा है, लेकिन प्रोन्नति तृतीय वर्ग में नहीं दिया गया. इसे लेकर विवि में कई सालों से विवि प्रशासन को आवेदन दिया गया. इस दिशा में कोई सुनवाई नहीं हुई. संघ के नेता ने कहा कि पांच साल से वर्दी नहीं दिया गया. छठा वेतनमान का एरियर का भी भुगतान अबतक विवि से नहीं किया गया. इसे लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है.

कोट

विवि प्रशासन अविलंब कर्मचारियों को प्रोन्नति दे. इसे लेकर सीनेट की बैठक में मुद्दा उठाया जायेगा. प्रोन्नति को कई बार आवेदन देने के बाद कोई सुनवाई नहीं होती है. केवल कमेटी बनाकर दिखाया जाता है कि काम चल रहा है. जबकि दूसरे विवि में कर्मचारियों को प्रोन्नति मिली है. टीएमबीयू प्रोन्नति देने में क्यों देर लगा रहा है.

रंजीत कुमार, कर्मचारी, सीनेट सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel