11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news कहलगांव में दो ने कराया नामांकन, छह का कटा एनआर

नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को कहलगांव विधानसभा से दो प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

बिहार विस चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को कहलगांव विधानसभा से दो प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव के पुत्र रजनीश भारती ने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना व कहलगांव का विकास करने के उद्देश्य से नामांकन पत्र दाखिल किया है. मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य व समर्थकों की भीड़ रही, लेकिन बिहार राजद के किसी बड़े नेता का मौजूद नहीं रहना चर्चा का विषय बना हुआ है. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भवेश कुमार ने अपने समर्थकों संग नामांकन किया. उन्होंने कहा कि कहलगांव का बेटा हूं यहां का विकास करना मेरा पहला कर्तव्य है. कहलगांव विस से सुभाष यादव, चंद्रशेखर शर्मा, मोहन दास व ओमप्रकाश मंडल ने नाजीर रसीद कटवाया है. 154 पीरपैंती विस से नंदकिशोर रजक और सुनील कुमार चौधरी ने नामांकन रसीद कटवाया. सुरक्षा की दृष्टिकोण से अनुमंडल परिसर में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तय है. प्रत्याशियों के पास अब केवल दो दिन शेष बचे हैं.

अनुमंडल दंडाधिकारी ने की 2980 लोगों पर कार्रवाई

बिहार विस चुनाव व पर्व त्योहारों के मद्देनजर अनुमंडल व पुलिस-प्रशासन ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. अनुमंडल कार्यालय के मुताबिक क्षेत्र के सभी 14 थानों से कुल 2980 लोगों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता धारा 126 के अंतर्गत विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने निरोधात्मक कार्रवाई की है, जिसमें 1820 लोगों ने न्यायालय में उपस्थित होकर बंध पत्र दाखिल किया. बंध पत्र भरने के बाद भी अशांति फैलाने वाले अराजक तत्वों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel