नवगछिया रंगरा प्रखंड साधोपुर गांव में रविवार को बाढ़ की पानी में डूबने से दो मासूम की मौत हो गयी. मृत बच्चों की पहचान साधोपुर के अखिलेश मंडल का पुत्र दिव्यांशु कुमार(12) व नीतीश कुमार का पुत्र भानु कुमार(10) के रूप में हुई है. इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 20 दिन पूर्व आयी बाढ़ से बनिया से साधोपुर जाने वाली मुख्य सड़क कट गयी थी. कटाव स्थल पर पानी गहरा था. रविवार की सुबह दोनों बच्चे खेलते-खेलते उसी क्षेत्र में चले गये और डूब गये. परिजन सुबह करीब सात बजे से बच्चों को घर पर नहीं पाकर उनकी तलाश में जुट गये. काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने कटाव स्थल के पास बच्चों को देखे जाने की जानकारी दी. परिजन व ग्रामीण वहां पहुंचे और खोज शुरू की. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शाम करीब छह बजे दोनों बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला गया. कटाव स्थल बच्चों के घर से महज दो सौ फीट दूर है. घटना की सूचना मिलते ही रंगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. दोनों मासूम बच्चों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देते नजर आए, लेकिन हर कोई इस घटना से गमगीन था. ग्रामीणों ने प्रशासन से बाढ़ कटाव स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटना की पुनरावृत्ति न हो. परिजनों ने रंगरा सीओ आशीष कुमार से मुआवजे की मांग की है. दिव्यांशु की मां सुन्नी देवी पुत्र के शव के लिपट कर दहाड़ मार कर रो रही थी. घर के अन्य महिलाओं का भी रो-रो कर बुरा हाल है. दिव्यांशु कुमार की बहन नेहा कुमारी रोते हुए कह रही थी की अबकी बार राखी किसको बांधूगी. भानु की मां को जैसे ही पता चला कि पुत्र की डूबने से मौत हो गयी है. वह रोते-रोते बेहोश हो रही थी. बहन ममता कुमारी, अंकू कुमारी, भाई विक्की कुमार रो रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

