कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत टीटीसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के प्लांट के निकट एनएच-80 पर बाइक के धक्के से कंपनी के गार्ड की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान अनादीपुर गांव के जयदेव मिश्रा के पुत्र रवींद्र मिश्रा उर्फ लड्डू मिश्रा(55) के रूप में हुई है. रवींद्र प्लांट में गार्ड की ड्यूटी कर रविवार की रात में पैदल ही घर लौट रहा था. शिवनारायणपुर के तरफ से तेज गति से आ रही अनियंत्रित बाइक ने धक्का मार दिया. धक्का लगने से रवींद्र सड़क पर ही फेंका गया और गंभीर रूप से घायल हो गया .धक्का मारने के बाद बाइक असंतुलन हो गयी. इस घटना में बाइक चालक भी घायल हो गया था. घायल बाइक चालक रामपुर गांव के सुदर्शन कुमार सिंह औऱ रवींद्र मिश्रा सड़क पर पड़े हुए थे..सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने दोनों को उठा कर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक ने रवींद्र को मृत घोषित कर दिया. घायल बाइक चालक का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने अनुमंडल अस्पताल से भागलपुर रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गये थे. रवींद्र की मौत से घर में कोहराम मच गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया है. बाइक चालक पर मुकदमा किया गया है. एनएच-80 का निर्माण कर रही टीटीसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के प्लांट में गार्ड का काम रवींद्र और पुत्र दीपक कुमार करता था. रवींद्र को दो पुत्र है.
टोटो पलटने से तीन घायल, चालक गिरफ्तार
कहलगांव थाना क्षेत्र कहलगांव बाजार के एनएच-80 एक्सिस बैंक के समीप रविवार की रात अनियंत्रित टोटो पलटने से सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टोटो चालक शराब पीकर टोटो चला रहा था. सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने घायल को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. शराब के नशे में धुत चालक को गिरफ्तार कर लिया. घायल सवार गोपालपुर थाना क्षेत्र रतनपुर गांव की उमा देवी और पुत्र प्रह्लाद कुमार, बांका जिला रजौन थाना क्षेत्र के प्रीतम कुमार घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. वहीं अन्य जगह पर सड़क दुर्घटना में घायल घोघा के मोहन कुमार का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह ने बताया कि शराब के नशे में धुत सैतपुर कुलकुलिया के चालक जितेंद्र कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.बाइक की टक्कर से युवती घायल, रेफर
पीरपैंती मानिकपुर स्थित दुर्गा मंदिर स्थान के समीप ऑटो से उतर कर रोड पार कर रही युवती को गलत साइड से बाइक चालक ने टक्कर मार कर भाग गया. युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल युवती का पीरपैंती रेफरल अस्पताल में इलाज करा बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है