त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है. एक ओर विभाग की एजेंसियां शहर में खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने का कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर विभागीय स्तर से झुके पोलों को सीधा करने और लाइनों की मरम्मत पर जोर दिया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को बिजली विभाग ने विशेष अभियान चलाया. तीन प्रमुख पावर सब स्टेशन क्षेत्रों की 33 हजार वोल्ट की लाइन में सटने वाले पेड़ों की टहनियों की छंटाई करायी गयी. इसके लिए कुछ घंटों के लिए सिविल सर्जन, सेंट्रल जेल और मेडिकल पावर सब स्टेशनों की आपूर्ति बाधित करनी पड़ी. शहरी कार्यपालक अभियंता प्रकाश झा ने बताया कि अक्सर पेड़ों की टहनियां 33 हजार वोल्ट की लाइन से सट जाती थी, जिसके कारण कई बार पावर सब स्टेशनों की बिजली अचानक बंद हो जाती थी. उन्होंने कहा कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बड़े पैमाने पर टहनियों की छंटाई करायी गयी है. पावर सब स्टेशनों से मोहल्ले को मिलेगी निर्बाध बिजली कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अगर पावर सब स्टेशनों को निर्बाध बिजली मिलेगी, तो उससे जुड़े फीडरों के माध्यम से मोहल्लों में भी लगातार आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी. इससे त्योहारों के दौरान शहरवासियों को राहत मिलेगी और बिजली की अनावश्यक कटौती नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

