– बसों के तीन तरफ विज्ञापन लगाने का लिया निर्णय, बैक साइड का रहेगा अधिक दर
वरीय संवाददाता, भागलपुर
सरकारी बसों की हाल किसी से छिपी नहीं है. किराया कम रहने पर भी पैसेंजरों ने इसको पूरी तरह नहीं अपनाया है. दरअसल बसों की स्थिति ठीक नहीं है. इसका सीधा असर कमाई पर पड़ा है और अब इसकी भरपाई सरकारी बसों पर विज्ञापन लगा कर की जायेगी. एजेंसी के माध्यम से परिवहन निगम विज्ञापन से कमाई करेगा. सरकारी बसों की बॉडी पर कहां कितनी लंबी-चौड़ी विज्ञापन लगायी जायेगी, इसका निर्धारण कर लिया गया है और एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.भागलपुर सहित 06 प्रमंडलों की 600 बसों से होगी कमाई
भागलपुर सहित 06 प्रमंडलों की 600 बसों को विज्ञापन के लिए चिह्नित किया गया है और इस पर एजेंसी के माध्यम से विज्ञापन लगाकर कमाई की जायेगी. इसमें मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा व पूर्णिया की बसें हैं, जिसका संचालन किया जा रहा है.बसों के तीन तरफ लगेगा विज्ञापन
बसों के तीन तरफ विज्ञान लगाने का निर्णय लिया गया है. इसमें बांये, दांये व बैक साइट है, जहां विज्ञापन के लिए चिह्नित किया गया है.मासिक दर पर वसूली जायेगी राशिपरिवहन निगम विज्ञापन का पैसा मासिक दर पर वसूली करेगा. सभी जगहों के लिए 15 वर्गफीट निर्धारित की गयी है.1. बस के बांये साइड : 3647 रुपये प्रतिमाह2. बस के दांये साइड : 5070 रुपये प्रतिमाह
3. बस के बैक साइड : 8658 रुपये प्रतिमाहचयनित एजेंसी को मिलेगी पांच प्रतिशत राशिविज्ञापन के लिए चयनित एजेंसी को पांच प्रतिशत राशि दी जायेगी और बाकी पैसा परिवहन निगम अपने पास रखेगा. परिवहन निगम ने एजेंसी बहाली के लिए निविदा आमंत्रित की है. सील बंद निविदा 18 मार्च को परिवहन निगम के मुख्यालय में खोला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है