18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news अकबरनगर में लगा भीषण जाम, सैकड़ों परीक्षार्थी फंसे

अकबरनगर थाना चौक से रेलवे फाटक तक व मुख्य बाजार तक बुधवार को भीषण जाम लगा. घंटों जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे.

अकबरनगर थाना चौक से रेलवे फाटक तक व मुख्य बाजार तक बुधवार को भीषण जाम लगा. घंटों जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे. यात्री वाहन छोड़ कर पैदल जाने को विवश हुए. शाहकुंड के आंबा काॅलेज में परीक्षा देने जा रहे सैकड़ों छात्रों के वाहन जाम में फंस गये. छात्रों ने वाहन छोड़ कर रेलवे फाटक पार कर दूसरा वाहन पकड़े. छात्रों ने बताया कि काफी देर से जाम मे फंसे रहे. जाम हटाने कोई नहीं आया. ट्रक चालक मनमाने ढंग से वाहन जहां-तहां खड़ा कर दिये है, जिससे जाम लगा हुआ है. बुधवार को शाहकुंड-अकबरनगर, अकबरनगर-भागलपुर, अकबरनगर- सुलतानगंज मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. अकबरनगर के रास्ते हजारों बालू लदे ट्रक का आवाजाही होता है. जिला प्रशासन ने सुबह सात से रात नौ बजे तक इस मार्ग पर नो एंट्री लागू किया है, लेकिन इसका अनुपालन नहीं होता है. जाम से शाहकुंड से आने वाले एंबुलेंस को भी मरीज लेकर घंटों रुकना पड़ता है. कई बार ऐसा देखा गया है एंबुलेंस में मरीज का मौत होने की घटना घट चुकी है. बुधवार को सुलतानगंज के दिलगौरी मोहल्ला में आगजनी की घटना पर जिला मुख्यालय से अग्निशमन वाहन जा रहा था. अग्निशमन वाहन अकबरनगर बाजार में जाम में फंस गया. अग्निशमन वाहन पर तैनात जवानों ने काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन वाहन को जाम से निकाला. जवानों ने बताया कि लगभग आधा घंटा तक वाहन फंसा रहा. काफी कोशिश के बाद जाम से निकाला गया. हर दिन यहां जाम लगता है. जाम से छुटकारा पाने के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन स्थानीय पुलिस इस ओर ध्यान नहीं देती है.

गोपालपुर विस में सड़क विकास को मिलेगी गति

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात की और गोपालपुर विधानसभा में सड़क निर्माण से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्ताव सौंपे. उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को रखते हुए सड़कों के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया. सुकटिया बाजार-तिनटंगा करारी-सैदपुर मार्ग पर 1500 मीटर और 1200 मीटर लंबाई की आरडब्ल्यू सड़क को पीडब्ल्यूडी में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया. यह सड़क दोनों ओर पहले से बनी पीडब्ल्यूडी सड़कों से जुड़ेगी, जिससे आवागमन सुगम होगा. क्षेत्रीय व्यापारियों, किसानों और यात्रियों के लिए यह मार्ग अत्यंत आवश्यक है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. पूर्व सांसद ने कहा कि यह सड़क जनता की सुविधा, व्यापारिक गतिविधियों और आपातकालीन परिवहन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने मंत्री से शीघ्र स्वीकृति एवं निर्माण कार्य शुरू करने की अपील की. इस पहल से गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को जल्द ही बेहतर सड़क सुविधा मिलने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र के विकास को नयी गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें