विक्रमशिला सेतु, बाइपास व सबौर रोड में वाहनों के जाम का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. नवगछिया जीरोमाइल से भागलपुर आने में वाहनों को डेढ़ से दो घंटे का समय लग गया. यही स्थिति सबौर रोड व बाइपास की रही. सड़क के एक लेन में सैकड़ों ट्रकों की लंबी कतार लगी रही. वहीं सड़क के दूसरे लेन पर दोनों ओर से बाइक, कार, ई रिक्शा व ऑटो समेत अन्य छोटे वाहन धीमी गति से आगे बढ़ते रहे. विक्रमशिला सेतु पर बाइक सवार को पैदल पथ होकर गुजरते देखा गया. बिहपुर में मांगन शाह के मजार पर चल रहे उर्स के कारण भागलपुर व जाह्नवी चौक के बीच हजारों श्रद्धालुओं को लेकर ई रिक्शा व ऑटो भी जाम में फंसे रहे. सबसे अधिक परेशानी भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों, कार्यालय के काम से जिला मुख्यालय आ रहे आमलोगों और मैट्रिक परीक्षार्थियों को हुई. कई परीक्षार्थियों को पैदल अपने परीक्षा केंद्रों की ओर भागते देखा गया. जाम का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. जाम हटा रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि कतार से अगर वाहन चले तो जाम नहीं लगेगा. लेकिन ओवरटेक के चक्कर में जगह-जगह ट्रैफिक थम जाता है.
जाम के बीच जब वाहन भागलपुर के जीरोमाइल चौक पर पहुंच रही थी. तब यहां पर बार-बार ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट ऑन होते ही जाम और गहरा हो रहा था. नवगछिया की ओर से आ रहे वाहन एप्रोच पर आकर अटक रहे थे. यह स्थिति ट्रैफिक सिग्नल के चारों तरफ निकल रहे रास्ते का था.भूखे-प्यासे जाम में फंसे रहे स्कूली बच्चे : दोपहर एक बजे स्कूलों में छुट्टी के बाद सबौर व नवगछिया की ओर जा रहे स्कूली बसों में बैठे बच्चों का जाम में बुरा हाल हो गया. भूख प्यास से इनकी तबीयत बिगड़ने लगी. कई अभिभावक जाम में फंसे बच्चों को बस से उतारकर अपनी बाइक से घर लेते गये.
सबौर :एनएच 80 पर चल रहे निमार्ण कार्य से रुक रुक कर लगता रहा जाम
एनएच 80 पर चल रहे निमार्ण कार्य के कारण रुक-रुक कर सोमवार को जाम लगता रहा. साथ ही बीएयू के मुख्य द्वार से ब्लॉक चौक के बीच पानी का छिड़काव टैंकर से किया गया. क्षेत्र में जाम की स्थिति के साथ धूल होने से पथ पर यात्रा करना मुश्किल हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है