22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बालू लदा ट्रैक्टर ने जुगाड़ गाड़ी को रौंदा, चालक की मौत

बालू लदा बेलगाम ट्रैक्टर ने जुगाड़ गाड़ी को रौंद दिया. जुगाड़ गाड़ी चालक की मौके पर मौत हो गयी.

कोतवाली–गोराडीह मुख्य मार्ग गोराडीह पहाड़िया स्थान के निकट शुक्रवार की सुबह बालू लदा बेलगाम ट्रैक्टर ने जुगाड़ गाड़ी को रौंद दिया. जुगाड़ गाड़ी चालक की मौके पर मौत हो गयी. चालक की पहचान गरहोतिया के मो सुलेमान का पुत्र मो सेजाम उर्फ मो आशिक (50) के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक जुगाड़ गाड़ी पर पुआल की कुट्टी लाद कर जा रहा था. इस दौरान कोतवाली की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जुगाड़ गाड़ी पर चढ़ गया. जुगाड़ गाड़ी पलट गयी और चालक उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना पर गोराडीह पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. ट्रैक्टर चालक नाबालिग था, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गया. घटना की खबर मिलते ही चालक के घर मातम पसर गया. चालक परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य था और मजदूरी तथा जुगाड़ गाड़ी चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह अपने पीछे पत्नी सहित पांच पुत्र और पांच पुत्रियों को छोड़ गया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि बिना परिजनों को सूचना दिये जल्दबाजी में शव को उठा कर भेज दिया गया. जुगाड़ चालक का एक साथी पीछे से जुगाड़ लेकर आया और प्रशासन से आग्रह किया कि जब तक परिजन नहीं आते हैं तब तक शव मत उठाइए. ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर पिछले कुछ महीनों में एक दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग स्थायी रूप से दिव्यांग हो गये हैं. लोगों का कहना है कि आधी रात से अल सुबह तक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर तेज रफ्तार दौड़ते हैं, जिससे लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. लोगोें ने प्रशासन व खनन विभाग से इस मार्ग पर स्पीड नियंत्रण व अवैध परिवहन पर कार्रवाई की मांग की है. प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. आवेदन मिलने पर ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel