23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: दांतों को स्वस्थ रखने के लिए तंबाकू से दूरी बनायें : आइडीए

इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) अंग प्रदेश भागलपुर शाखा के तत्वावधान में गुरुवार नेशनल डेंटिस्ट दिवस मनाया गया. मौके पर सैंडिस कंपाउंड में नि:शुल्क दंत जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

वरीय संवाददाता, भागलपुर

इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) अंग प्रदेश भागलपुर शाखा के तत्वावधान में गुरुवार नेशनल डेंटिस्ट दिवस मनाया गया. मौके पर सैंडिस कंपाउंड में नि:शुल्क दंत जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन आइडीए अंग प्रदेश भागलपुर के अध्यक्ष डॉ स्वप्निल चंद्र एवं सचिव डॉ शुभंकर कुमार सिंह ने किया. वरिष्ठ दंत चिकित्सकों की टीम ने 200 से अधिक लोगों के दांतों की जांच की और उचित परामर्श दिया.

शिविर में पीडियाट्रिक डेंटल केयर, ओरल हाइजीन, गम डिसीज, और मुंह के कैंसर से बचाव को लेकर जागरूक किया गया. दांतों व मसूढ़ों को स्वस्थ रखने के लिए पान, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू से दूरी बनाये रखने की सलाह दी. बताया गया कि दांतों की सफाई करने से वे कमजोर नहीं होते, बल्कि स्वस्थ रहते हैं. इस अवसर पर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार, डॉ बसंत प्रसाद, डॉ नीरज, डॉ पंकज, डॉ एसबी शरण, डॉ अनिल, डॉ अजय भारती, डॉ संजय, डॉ जोहर साजिद, डॉ अभिषेक सिन्हा, डॉ अंजलि समेत कई प्रमुख दंत विशेषज्ञ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें