22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: टीएनबी कॉलेज कैंपस की होगी तीसरी आंख से निगहबानी, बाहरी लोगों का रुकेगा प्रवेश

टीएनबी कॉलेज कैंपस स्थित सरकारी आवास में रविवार की रात कर्मचारी प्रभु नारायण मंडल की हत्या किये जाने के बाद कॉलेज प्रशासन सख्ती करने की तैयारी में जुट गया है.

– कैंपस के बाहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी

– कैंपस के भीतर सरकारी आवास में कर्मचारी प्रभु नारायण मंडल की हत्या से कर्मियों में दहशत- शाम सात बजे के बाद से बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जायेगा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएनबी कॉलेज कैंपस स्थित सरकारी आवास में रविवार की रात कर्मचारी प्रभु नारायण मंडल की हत्या किये जाने के बाद कॉलेज प्रशासन सख्ती करने की तैयारी में जुट गया है. कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है. शाम सात बजे के बाद से बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जायेगा. साथ ही कैंपस के बाहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी की जा रही है. दूसरी तरफ हत्या को लेकर कॉलेज के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. घटना को लेकर कर्मचारी डरे हुए हैं. कुछ बोलने से बच रहे हैं.

कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि कॉलेज कैंपस में सुरक्षा बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. दिवा-रात्रि प्रहरी को सख्त निर्देश दिये जा रहे हैं. शाम सात बजे के बाद से बाहरी लोगों को कैंपस में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. स्थानीय पुलिस थाना को दिन व रात में गश्ती बढ़ाने के लिए कहा गया है.

अंतिम दर्शन कर रो पड़े प्राचार्य

अंतिम दर्शन के लिए कर्मचारी प्रभु नारायण मंडल का शव कॉलेज में लाया गया था. शव का दर्शन करने के बाद प्रभारी प्राचार्य प्रो पांडे रो पड़े. उन्होंने कहा कि एक अच्छा व अनुशासित कर्मचारी कॉलेज ने खो दिया है. कॉलेज की तरफ से प्रभु नारायण मंडल को जो काम दिया जाता था, पूरी ईमानदारी से निष्पादन करते थे. कॉलेज प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए तत्काल प्रभाव से पांच हजार रुपये भी परिजनों को दिये. उधर, कॉलेज के बर्सर प्रो संजय कुूमार झा, प्रो मनोज कुमार, डॉ मुश्फिक आलम, डॉ अंजन कुमार, डॉ विरेंद्र मिश्रा, सुशील मंडल, शिक्षक डॉ आनंद कुमार यादव, पूर्व छात्र नेता दिलीप कुमार सहित अन्य कर्मियों ने शोक प्रकट किया है.

पहले भी कर्मचारी पर हो चुका था हमला

जानकारी के अनुसार प्रभु नारायण मंडल पर आरोपित संजीव कुमार झा ने हमला किया था. कॉलेज सूत्रों के अनुसार वह कॉलेज के एक कर्मचारी का पुत्र है. सरकारी क्वार्टर में प्रभु नारायण मंडल भी रहता था. बगल के क्वार्टर में आरोपित के पिता भी रहते थे. अक्सर पिता व पुत्र में किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता था. इसे लेकर कर्मचारी प्रभु नारायण मंडल बीच-बचाव करता था. कभी-कभी संजीव झा को डांट-फटकार भी लगा देता था. इसे लेकर पूर्व में दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. इसके बाद से अंदर ही अंदर विवाद गहराता रहा. प्रभु नारायण मंडल के भाई मिथिलेश कुमार ने कहा कि पहले भी संजीव कुमार झा हत्या करने की नीयत से गोली चला चुका है. पांच दिन से उसके भाई का रैकी भी कर रहा था. उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे साजिश करता और कौन लोग है. पुलिस प्रशासन इसकी भी जांच करे.

कॉलेज अपराध व अपराधियों का सेफ जोन बना

कॉलेज कैंपस अपराध व अपराधियों का सेफ जोन बनता जा रहा है. वर्ष 2012 में कॉलेज स्टेडियम के पास बाहरी एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. वर्ष 2017 में एक बाहरी महिला की फिजिक्स विभाग कैंपस के नजदीक हत्या कर दी गयी थी. फिर कॉलेज मंदिर के पास एक व्यक्ति की हत्या की गयी थी. करीब चार साल पहले कॉलेज कैंपस स्थित एक सरकारी क्वार्टर में कर्मचारी की पत्नी व बेटी की जल कर मौत हो गयी थी. कॉलेज सूत्रों के अनुसार आरोपित संजीव कुमार झा ने अरुण नामक व्यक्ति पर भी गोली चलायी थी. हालांकि घटना में अमुख व्यक्ति बाल-बाल बचे गये.

छात्रों ने सुरक्षा मजबूत करने की मांग की

घटना को लेकर छात्र राजद के कॉलेज अध्यक्ष देव सूरज के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे से मिल कर कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की. छात्र नेता ने कहा कि कैंपस के एक-एक बिजली खंभे में सीसीटीवी कैमरा जल्द लगाये जायें. सुरक्षा को लेकर हेल्पलाइन जारी हो. कॉलेज में एंबुलेंस की व्यवस्था हो. कैंपस में रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की जाये. कॉलेज के पोर्टल को अपडेट किया जाये.

उधर, आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि टीएनबी कॉलेज कैंपस में कर्मचारी प्रभु नारायण मंडल को गोली मारकर हत्या करने की घटना दुखद व निंदनीय है. उन्होंने विवि प्रशासन से कॉलेज कैंपस में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें