भागलपुर टीएमबीयू के जनसंपर्क पदाधिकारी सह पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने गुरुवार को रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे को इस्तीफा सौंप दिया है. दिनकर ने बताया कि पीआरओ सहित विश्वविद्यालय द्वारा दिये गये कई अन्य दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे. व्यक्तिगत कारणों से अपने सभी पदों से इस्तीफा दिया हूं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को डॉ दीपक कुमार दिनकर विवि में होने वाले सिंडिकेट चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल करेंगे. चुनाव कार्य को लेकर कोषांग से जोड़े गये कर्मी भागलपुर टीएमबीयू में होने वाली सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल व वित्त समिति चुनाव को लेकर चुनाव कोषांग में सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मचारी सहित वर्तमान कर्मचारी को जोड़ा गया है. इसमें प्रशांत कुमार झा, राकेश कुमार व रंजन कुमार शामिल हैं. जबकि विशेष अतिथि के रूप में चुनाव कार्य में सहयोग करने के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो उपेंद्र साह व पूर्व प्रशाखा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह को शामिल किया गया है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की है. सिंडिकेट चुनाव को लेकर उम्मीदवार आज पर्चा करेंगे दाखिल
भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है