13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तलवार लहराने के मामले में वायरल वीडियो के आधार पर तीन हिरासत में

तलवार लहराने के मामले में वायरल वीडियो के आधार पर तीन हिरासत में

इशाकचक थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई मारपीट की घटना के दौरान तलवार लहराने का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. उक्त मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया. पुलिस मामले में घटना में प्रयुक्त तलवार को भी बरामद करने की कोशिश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये संदिग्धों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आपसी विवाद को लेकर उनके विपक्षी लोग हथियार लेकर उन्हें मारने आये थे. इसी बात को लेकर बचाव में उन लोगों ने विसर्जन शोभा यात्रा में इस्तेमाल होने वाला तलवार निकाल लिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पूछताछ और जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा. मीटर रिचार्ज नहीं होने के नाम पर एक लाख की साइबर ठगी साइबर ठग हर दिन नये नये तरीके निकाल लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इस बार साइबर ठगों ने भीखनपुर की रहने वाली एक वृद्धा को साइबर ठगी का शिकार बनाया है. मामले की शिकायत लेकर मंगलवार को साइबर थाना पहुंची वृद्धा ने बताया कि थाना आने से पूर्व ही उन्होंने इस बात की शिकायत साइबर हेल्प लाइन टॉल फ्री नंबर 1930 पर कर दी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें कहा कि वह बिजली विभाग से सहायक अभियंता बोल रहे हैं. फिर उसने बताया कि उनका प्रीपेड बिजली मीटर का रिचार्ज खत्म हो चुका है. उन्होंने कुछ दिन पहले ही रिचार्ज कराने की बात कही. इस बात पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने एक लिंक भेज कर उसे टच कर चेक करने को कहा. भेजे गये लिंक पर टच करते ही उनके खाते से विभिन्न ट्रांजेक्शन में एक लाख रुपये से अधिक की निकासी हो गयी. मामले को दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बाइक चोरी के तीन मामलों में केस दर्ज कोतवाली थाना क्षेत्र से दो और तिलकामांझी थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक बाइक के मामले में केस दर्ज कराया गया है. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैजानी के रहने वाले शिव शंकर पांडेय की बाइक रविवार दोपहर सूजागंज स्थित सब्जी मंडी से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. इशाकचक के नयाचक के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार की बाइक पटल बाबू रोड स्थित उनके दुकान के बाहर से शनिवार दोपहर चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने भी कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. वहीं जिला व्यवहार न्यायालय के बाहर से चोरी हुई बाइक के मामले में भी तिलकामांझी थाना को आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले में केस दर्ज करने की कार्रवाई करती रही. सभी मामलों में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel