14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : रामनवमी को लेकर तीन शोभायात्रा निकलेगी, अंधेरा होने से पहले समाप्त करने का निर्देश

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में ईद व रामनवमी को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई.

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में ईद व रामनवमी को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई. इसमें बताया गया कि भागलपुर शहर में 15 अप्रैल को एक और 17 अप्रैल को दूसरी शोभायात्रा रामनवमी के अवसर पर निकाली जायेगी, जो बूढ़ानाथ मंदिर में संध्या 5.30 बजे तक पहुंच जायेगी. बूढ़ानाथ चौक पर आरती के बाद शोभायात्रा का समापन मंदिर के समीप हो जायेगा. तीसरी शोभायात्रा भी ऊपर टोला से 17 अप्रैल को निकलेगी. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि यह मेरा है, वह तुम्हारा है, छोड़ कर सब हमारा है का भाव होगा, तो कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी. डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध है. डीजे वाले को बॉन्ड डाउन कराया गया है. कहीं डीजे बजेगा, तो जब्त किया जायेगा और उसके गारंटर की संपत्ति जब्त कर बॉन्ड डाउन की राशि वसूल की जायेगी. डीएम ने कहा कि आप सभी ने आश्वस्त किया है कि जुलूस में बाइक नहीं रहेगी, यह अच्छी बात है. शोभायात्रा के आयोजक को प्रत्येक 20 से 30 मीटर पर तीन से चार वालंटियर्स को दूरी मेंटेन रखने का जिम्मा देने को कहा, ताकि जुलूस में भीड़ एक ही जगह एकत्रित न हो. सभी वालंटियर्स को बैज रखना होगा. जिस जगह पर जितनी देर ठहराव का समय दिया गया है, वहां उतनी ही देर शोभायात्रा रुकेगी. इसकी स्वघोषणा पत्र आयोजक को देना होगा. हर हाल में शोभायात्रा अंधेरा होने के पहले समाप्त करने को कहा गया है. डीएम ने कहा कि ईद के अवसर पर सीटीएस मैदान में 25 हजार लोगों की भीड़ एकत्रित होती है. वहां के इमाम को नमाज अदा होने के बाद भीड़ को धीरे-धीरे निकलने की अपील करनी होगी, ताकि फिर संयमित ढंग से धीरे-धीरे निकले. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त व सिटी एसपी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें