15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय भारत योग यात्रा 19 से, स्वामी निरंजनानंद सरस्वती आयेंगे भागलपुर

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित मंगल उत्सव परिसर में 19 से 21 सितंबर तक भारत योग यात्रा का आयोजन होगा.

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित मंगल उत्सव परिसर में 19 से 21 सितंबर तक भारत योग यात्रा का आयोजन होगा. इसमें बिहार स्कूल ऑफ योग, मुंगेर के परमाचार्य स्वामी सत्यानंद सरस्वती के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती शिरकत करेंगे. उक्त जानकारी चेंबर अध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने दी. उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत दुर्लभ और पुण्य अवसर है. भागलपुर की पावन भूमि पर एक आत्मज्ञानी महायोगी का आगमन हो रहा है. उनके सत्संग से जीवन में चैतन्य, शांति और जागरण की अनुभूति करें. इस अलौकिक योग यात्रा का हिस्सा बनें. साधना की शक्ति, सत्संग की ऊर्जा और गुरु की कृपा इन तीनों का संगम इस कार्यक्रम में होगा. इसके लिए पंजीकरण अनिवार्य है. 19 सितंबर को संध्या 4:30 से 6:30 बजे तक उद्घाटन सह सत्संग सत्र होगा. दूसरे व तीसरे दिन 20 व 21 सितंबर को प्रात: 6:30 से 8:30 बजे तक एवं संध्या 4:30 से 6:30 बजे योगाभ्यास सह सत्संग सत्र होगा. फॉर्म भरने के बाद योग क्रिया के लिए एंट्री पास 01 से 10 सितंबर तक दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक कार्यक्रम स्थल से प्राप्त कर सकते हैं. सीमित सीट होने के कारण पहले आने वाले प्रतिभागियों को ही पास निर्गत किया जायेगा. किसी भी भ्रम या विवाद की स्थिति में आयोजक का अंतिम निर्णय ही मान्य होगा. यह पंजीकरण दोनों योग क्रिया दिवस (20 एवं 21 सितंबर) के लिए मान्य है.

दुर्गा पूजा महासमिति ने विभिन्न पूजा स्थानों का लिया जायजा

दुर्गा पूजा महासमिति भागलपुर के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न पूजा स्थानों का जायजा लिया. अध्यक्ष अभय घोष सोनू के नेतृत्व में तिलकामांझी हटिया दुर्गा स्थान, सत्कार क्लब कचहरी चौक, युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला, मंदरोजा चौक दुर्गा स्थान, रोशनचक हुसैनाबाद, गुड़हट्टा चौक, लहेरी टोला, साहिबगंज आदि का भ्रमण किया गया. इस दौरान स्थानीय समिति के पदाधिकारियों को दीपनगर में संरक्षक कमल जायसवाल के आवास पर होने वाली आमसभा का निमंत्रण दिया. इस मौके पर कमल जायसवाल, आनंद मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिन्हा, संरक्षक कन्हैयालाल, देवाशीष बनर्जी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel