18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध पशुपालक समेत तीन भैंस की मौत

खरीक रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास शुक्रवार की शाम भैंस को बचाने में एक वृद्ध पशुपालक की कट कर मौत हो गयी और मौके पर ही ट्रेन से कट कर तीनों भैंसों की जान चली गयी

कटिहार-बरौनी रेलखंड पर खरीक रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास शुक्रवार की शाम भैंस को बचाने में एक वृद्ध पशुपालक की कट कर मौत हो गयी और मौके पर ही ट्रेन से कट कर तीनों भैंसों की जान चली गयी. मृतक की पहचान नया टोला भवनपुरा के राजेंद्र यादव (77)के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, मगर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव में कोहराम मच गया. किसान रोज की भांति शुक्रवार की देर शाम रेलवे ट्रैक पार कर भैंस चराने बहियार जा रहा था, जिसके दौरान ट्रेन हादसा का शिकार हो गया.

डीलर से रंगदारी मांगने और धमकी देने के आरोप में पूर्व उप प्रमुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीलर से रंगदारी मांगने और धमकी देने के आरोप में शुक्रवार की देर शाम मिरजाफरी के पूर्व उप प्रमुख कृष्ण कुमार गुप्ता को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. डीलर दिलीप कुमार दास ने पूर्व उप प्रमुख के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें प्रतिमाह 20 हजार रुपये का रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर झूठा आवेदन देकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान करने, हत्या की धमकी देने समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाये थे. शुक्रवार की देर रात खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार को सूचना मिली कि वह घर पर है. थानाध्यक्ष ने केस के आइओ धर्मेन्द्र कुमार वर्मा और पीएसआई सौरभ कुमार सिंह को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा. पुलिस ने पूर्व उप प्रमुख के घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने पूर्व उप प्रमुख को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें