18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पीएम की जनसभा में शामिल हुए नवगछिया से हजारों कार्यकर्ता

भागलपुर में सोमवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में नवगछिया पुलिस जिला के दोनों विधानसभा से हजारों भाजपा कार्यकर्ता टोटो, ई रिक्सा, टेंपो, मैजिक व सवारी गाड़ी व बसों से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने पहुंचे

भागलपुर में सोमवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में नवगछिया पुलिस जिला के दोनों विधानसभा से हजारों भाजपा कार्यकर्ता टोटो, ई रिक्सा, टेंपो, मैजिक व सवारी गाड़ी व बसों से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने पहुंचे. ग्रामीण क्षेत्र से युवा किसानों की टीम ट्रैक्टर से जनसभा में पहुंची. नवगछिया बाजार के कार्यकर्ता खुली गाड़ियों में नारा लगाते जनसभा में पहुंचे. इधर घोघा से प्रधानमंत्री में कार्यक्रम में लोग ट्रेन से भागलपुर पहुंचे. घोघा, एकचारी, कहलगांव, पीरपैती, शिवनायणपुर से काफी संख्या में लोग ट्रेन से गये. ट्रेन में भीड़ रहने से उन्हें काफी परेशानी का समान करना पड़ा. काफी संख्या में लोग सबौर रेलवे स्टेशन उतर कर ऑटो-टोटो से इंजीनियर काॅलेज पहुंच पैदल हवाई अड्डा गये.

पीएम की जनसभा में जा रहे किसान नेता को पुलिस ने किया नजरबंद

किसान चेतना व उत्थान समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन सभा में शामिल होने जा रहे थे. पीरपैंती पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर लिया.उन्होंने कहा कि प्रस्तावित ताप विद्युत घर परिपैंती के भू अधिग्रहण के मुआवजा वितरण में धांधली के विरुद्ध किसान नेता माननीय प्रधानमंत्री को बताने जा रहे थे. राज्य सरकार के पुलिसकर्मियों ने बिना कोई कारण बताये दिन भर बैठे रहने पर मजबूर कर दिया. हम किसान प्रशासन की इस हरकत के खिलाफ बैठक कर आगे की योजना बनायेंगे. हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण और चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा. इस प्रकरण की प्रधानमंत्री से सीबीई जांच की मांग करते रहेंंगे. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए उन्हें थाना बुलाया गया था. पीआर बांड पर उनको छोड़ा गया है.

कहलगांव मैट्रिक परीक्षा में तीन अनुपस्थित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के सातवें दिन सोमवार को कहलगांव के कुल 10 परीक्षा केंद्रों में आठ केंद्रों पर ऐच्छिक विषय की परीक्षा हुई. 149 में 146 छात्राएं उपस्थित हुई. तीन छात्राएं अनुपस्थिति रही. सरसहाय बालिका विद्यालय में प्रथम पाली में 9 में सात ने, द्वितीय पाली एक में एक, मवि एकचारी में द्वितीय पाली में 32 में 31 परीक्षार्थी शामिल हुई. गणपत सिंह स्कूल में द्वितीय पाली में दो छात्राओं ने परीक्षा दी. हिमालयन स्कूल में प्रथम पाली में 15, कलगीगंज में द्वितीय पाली में 15, मवि गांगुली में प्रथम पाली में 59, द्वितीय पाली में एक, बीपी वर्मा में प्रथम पाली में छह, उवि एकचारी में प्रथम पाली में आठ, तो द्वितीय पाली में एक छात्रा शामिल हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel