संवाददाता, भागलपुर
विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष के निर्देश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों राज्य स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले होनहार और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में उमा घोष, समाजसेवी को समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया. अनिल कुमार कलाकार को अयोध्या में दीपों से प्रभु श्रीराम की छवि बनाकर तथा विभिन्न कलाओं में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कसे हेतु सम्मानित किया गया. अजंली कुमारी, साझी कुमारी, समीर शुभम, श्वेता कुमारी, किनीशा सिंह समेत अन्य लोगों को सम्मानित किये गये. कार्यक्रम में तुलिका कुमारी, निरंजन कुमार, नीरज कुमार, राजेश कुमार, पैनल अधिवक्ता एवं पाराविधिक स्वंयसेवक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

