बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग के अध्यक्ष सुरेश रूंगटा ने प्रभात खबर से की बातचीत
भागलपुर सिल्क सिटी में बने रेशम के कपड़े की डिमांड पहले से इसलिए घट गयी है कि लोगों को शुद्ध चीजें पसंद नहीं आ रही हैं. सूरत का माल आने लगा है, जो कि सिंथेटिक यार्न से बने गार्मेंट सिल्क की तरह दिखता है. लोगों को प्योर की जगह कम दाम की चीजें पसंद आने लगी हैं. लोग सस्ता माल ढूंढ़ते हैं. लोगों की मानसिकता बदल गयी है. जब तक मानसिकता में बदलाव नहीं आयेगी, जब तक सरकारी स्तर पर रेशम उद्योग को नहीं बदला जा सकता है. यहां के बुनकरों को बिजली, पूंजी, ब्याज आदि को लेकर सरकारी अनुदान दिया जा रहा है. उक्त बातें बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग के अध्यक्ष सुरेश रूंगटा ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए रविवार को कही. आनंद चिकित्सालय रोड स्थित इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय में उन्होंने व्यापारियों व उद्यमियों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज-2025 से अवगत कराया. व्यापारियों व उद्यमियों के हित में लागू हुआ सिंगल विंडो सिस्टम व प्लग एंड प्ले सिस्टमउन्होंने आगे कहा कि भागलपुर के उद्यमी यदि चीनी उद्योग लगाने को इच्छुक होंगे, तो उन्हें सरकारी सहयोग मिलेगा. प्लग एंड प्ले सिस्टम व सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया जा रहा है. चेंबर अध्यक्ष शरद सलारपुरिया की मांग पर टेक्सटाइल हब, गुड़ व चीनी फैक्टरी समेत लेदर फैक्टरी लगाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया गया. उन्होंने कहा कि बिहार में आठ यूनिट इथेनॉल का काम करने लगी है. भागलपुर में भी इथेनॉल इकाई को लेकर मदद की जायेगी.व्यापारियों व उद्यमियों के शंका का किया समाधानउन्होंने चेंबर के पदाधिकारियों, व्यापारियों व उद्यमियों को व्यवसायी आयोग के अध्यक्ष सुरेश रूंगटा ने बताया कि बिहार में नये उद्योग के लिए सरकार ने बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज-2025 लाया है. इस नीति के तहत जो कंपनियों बिहार में 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक का निवेश करेगी और 1000 से ज्यादा रोजगार देगी, उन्हें 10 एकड़ तक जमीन मुफ्त में दी जायेगी. बिहार सरकार की ओर से छोटे निवेशकों को भी बिहार की घरती पर उद्योग लगाने पर राहत देने हेतु उन्हें बियाडा की भूमि पर 50 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की गयी है. इसी क्रम में व्यापारियों के सवाल का जवाब दिया गया. सभा की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने की. महासचिव सीए पुनीत चौधरी, सचिव प्रदीप जैन, अनिल कड़ेल, प्रदीप जालान, पीआरओ उज्जैन जैन मालू, गौरव बंसल, नितेश संथालिया, आलोक अग्रवाल, सौरभ शर्मा, रुपेश वैध, नरेश खेतान, ओमप्रकाश कानोड़िया, रोशन सिंह, रोहित पांडे, रामगोपाल पोद्दार, रमन साह, सुनील बुधिया, विकास झुनझुनवाला, पंकज जालान, इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

