संवाददाता, भागलपुर
विक्रमशिला सेतु पर शनिवार को भी रह-रह कर जाम लगता रहा. चूंकि शनिवार को विक्रमशिला सेतु होते हुए डीप्टी सीएम सम्राट चौधरी के काफिला को गुजरना था. इस कारण सुबह आठ बजे से ही सेतु पर जाम नहीं लगे इसके लिए बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी थी लेकिन दोपहर 12 बजे पोल संख्या 46 पर एक बस खराब हो गयी. आनन-फानन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस को हटाया गया, जिसके बाद दोपहर दो बजे उपमुख्यमंत्री के काफिले को पास दिया गया. देर शाम तक रह-रह कर सेतु पर जाम लगता रहा. उधर उपमुख्यमंत्री काफिले को बिहपुर की ओर रवाना करने के क्रम में सबौर से आने वाले वाहनों को कुछ देर के लिए रोका गया था. इस कारण जीरोमाइल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक कई घंटे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

