21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news: ठेला चालक का सड़क किनारे मिला गला रेता शव

भागलपुर शहर के विवि थाना क्षेत्र के कंपनीबाग स्थित जगलाल हाइस्कूल के समीप शुक्रवार सुबह एक ठेला चालक का शव मिला.

भागलपुर शहर के विवि थाना क्षेत्र के कंपनीबाग स्थित जगलाल हाइस्कूल के समीप शुक्रवार सुबह एक ठेला चालक का शव मिला. शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों ने सड़क किनारे लहूलुहान स्थिति में एक व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा. वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस बात की जानकारी विवि पुलिस को भी दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति की गला रेत कर हत्या किये जाने की पुष्टि की. मृतक की पहचान विवि थाना क्षेत्र के छोटी साहेबगंज निवासी 56 वर्षीय ठेला चालक अनिल यादव के रूप में की गयी. घटनास्थल के निरीक्षण के लिए एसपी सिटी शुभांक मिश्रा सहित सिटी डीएसपी 1 अजय कुमार चौधरी और लाइन डीएसपी संजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की जांच के लिए डॉग स्क्वैड की टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर पहुंचे मृतक के भाई विभाष यादव ने बताया कि अनिल यादव ने शादी नहीं की थी. वह ठेला चलाकर ही अपनी जीविका था. हर दिन कमाये हुए पैसों से शराब भी पीता था. इसके लिए वह करोड़ी बाजार जाता था. वह कंपनीबाग इलाके में ही ठेला लगाकर वहां सो जाता था. शुक्रवार सुबह उन्हें मोहल्ले के कुछ लोगों ने जानकारी दी कि उनके भाई की हत्या कर दी गयी है. घटनास्थल पर मृतक का ठेला भी लगा हुआ पाया गया. इधर डॉग स्क्वैड द्वारा की जा रही जांच के क्रम में स्निफर डॉग हत्या करने वालों की ट्रेल ढूंढते हुए कंपनीबाग के बीच गली से होते हुए 24 परगना की तरफ गया. पर बीच रास्ते में पानी आने की वजह से वह वहीं पर रुक गया. घटनास्थल पर पुलिस को खून के धब्बे नहीं मिले हैं. इससे आशंका जतायी जा रही है कि अनिल यादव की हत्या किसी और जगह की गयी और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शव को उसके ठेले के पास लाकर फेंक दिया गया है. मामले में पुलिस शराब पीने के दौरान विवाद होने और इसको लेकर हत्या किये जाने सहित अवैध संबंध को लेकर हत्या किये जाने के बिंदु पर जांच कर रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की जा रही है. बड़े भाई मिथिलेश की भी 20 साल पहले गला रेत कर हुई थी हत्या घटनास्थल पर मौजूद मृतक के भाई विभाष यादव ने बताया कि उनके बड़े भाई मिथिलेश यादव की भी हत्या की गयी थी. उन्होंने बताया कि 20 साल पहले विवि इलाके में ही उनके बड़े भाई मिथिलेश की इसी तरह गला रेत कर हत्या की गयी थी. उक्त मामले में भी हत्यारों का पता नहीं चल सका था. विभाष यादव ने यह भी बताया कि वे दोनों भाई एक कूरियर कंपनी में माल ढुलाई का काम करते थे. दिन भर काम करने के बाद वह अपने घर लौट जाते थे. वहीं उनका भाई अनिल शराब पीने के लिए करोड़ी बाजार चला जाता था. कोट : मृतक की पहचान ठेला चालक अनिल कुमार यादव के रूप में की गयी है. घटना रात करीब दो बजे की प्रतीत हो रही है. गले पर दो से तीन इंच का गहरा जख्म है. घटनास्थल यहां नहीं है. सभी परिचित और सगे संबंधियों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों और हत्या के कारणों का पता लगा मामले का खुलासा किया जायेगा. शुभांक मिश्रा, एसपी सिटी, भागलपुर. —— ठेला चालक अनिल यादव का शव बरामद हुआ है. सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष, तातारपुर थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. एसपी सिटी, सिटी डीएसपी और डीएसपी लाइन के द्वारा एफएसएल टीम और डॉग स्क्वैड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को देखा जा रहा है. साथ ही भागलपुर पुलिस की टेक्निकल टीम द्वारा भी अनुसंधान किया जा रहा है. हृदय कांत, सीनियर एसपी, भागलपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें