21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. अधीक्षण अभियंता के सरकारी आवास से लाखों रुपये के जेवरात व नगदी की चोरी

अधीक्षण अभियंता के घर चोरी.

– जोगसर थाने में अधीक्षण अभियंता ने दर्ज करायी प्राथमिकी – तीन कर्मियों की देखरेख के बावजूद हो गयी चोरी

जोगसर थाना स्थित भवन अंचल भागलपुर के अधीक्षण अभियंता नवल किशोर प्रसाद के सरकारी आवास से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात, कीमती सामग्री और नगदी की चोरी कर ली है. अधीक्षण अभियंता ने जोगसर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जोगसर थाना पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कर्मियों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है. घटना 30 नवंबर की है. अधीक्षण अभियंता विभागीय कार्य से 26 नवंबर से ही बाहर थे. घर पर रहने वाले अन्य सदस्य भी बाहर थे. जानकारी मिली है कि चोरों ने दो जोड़ी कान की बाली, चार सोने की अंगुठी, दो सोने की चेन, सोने का एक जोड़ा हाथ का कंगन, दस पीस साड़ी, छह पीस बेडसीट, कंप्यूटर का यूपीएस, मोबाइल चार्जर और आलमीरा से लगभग 25 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली है. चोरी गये जेवरातों और सामग्रियों का मूल्य लाखों में आंका जा रहा है.

तीन कर्मियों की देखरेख में था अधीक्षण अभियंता का सरकारी आवास

अधीक्षण अभियंता का सरकारी आवास तीन कर्मियों की देखरेख में था. चोरी की सबसे पहले सूचना कोषरक्षक मो तनवीर को ही मिली थी. मो तनवीर के पास आवास के मुख्य गेट और आवास के बरामदा की चाभी रहती है. तनवीर आवास की देखरेख करते हैं. कार्यालय परिचारी रामदेव प्रसाद सिंह के पास भी सरकारी आवास की चाभी रहती है. घटना के दिन वे रविवारीय अवकाश पर थे. कार्यालय परिचारी जयकुमार शर्मा का काम रात्रि पाली का है. वह आकस्मिक अवकाश पर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel