11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news चाक की रफ्तार हुई तेज, अब ग्राहकों का इंतजार

दीपावली की तैयारी में लोग जुट गये. कुम्हारों के चाक ने रफ्तार पकड़ ली है. घोघा के हाट बाजार मिट्टी से बने सामान से सज चुके हैं. अब ग्राहकों का इंतजार है.

दीपावली की तैयारी में लोग जुट गये. कुम्हारों के चाक ने रफ्तार पकड़ ली है. घोघा के हाट बाजार मिट्टी से बने सामान से सज चुके हैं. अब ग्राहकों का इंतजार है. मान्यता है कि दीपावली की रात दीपक जलाने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. महंगाई के दौर में मिट्टी का दीया बनाने में मेहनत व खर्च के अनुपात में मुनाफा काफी कम होता है. स्थानीय कुम्हार शंकर पंडित, सुभाष पंडित,चक्रधर पंडित ने बताया ने बताया कि पुश्तैनी धंधा को चला रहे हैं. एक दिन में सैकड़ों दीया बनाया जाता है. सूखा कर फिर आग में पकाने के बाद बेचते हैं. पूरे परिवार के साथ जुटे कुम्हारों ने बताया कि दीपावली में मिट्टी के दीये की मांग सार्वाधिक होती हैं. इसे ध्यान में रख निर्माण कार्य काफी पहले से शुरू कर दिया जाता है. करीब एक माह पूर्व से दीया बनाने के कार्य शुरू हो जाता है. दीया को बनाना, सूखाने फिर पकाने में काफी मेहनत लगता है, लेकिन बाजार में वाजिब दाम नहीं मिल पाता है. कुम्हारों ने बताया कि हमलोग को सरकार से आर्थिक मदद मिले, तो इलेक्ट्रॉनिक चाक से मिट्टी के दीया, मिट्टी के बर्तन समेत अन्य सामग्री आसानी से बनायी जा सकती है. इलेक्ट्राॅनिक चाक में चक्का घूमना नहीं पड़ता है और कार्य जल्दी होता है. कम समय में ज्यादा दीया बन जाता है. बिजली नहीं रहने पर हाथ चाक का हमलोगों उपयोग करते हैं.

मंदिर से चोरी की गयी मूर्ति बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

कहलगांव राजघाट दुर्गा मंदिर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना में 125 वर्ष पुरानी एक अष्ट धातु का दुर्गा माता का मूर्ति, चांदी का एक शिवलिंग, अष्ट धातु की गणेशजी की मूर्ति, लड्डु गोपाल की मूर्ति, दान पेटी को तोड़ कर नकदी , दो पीस घंटा व एक पीस पीतल की घंटी, एक शंख, पीतल का बर्तन और 20 पीस फेम किया फोटो चोरी कर लिया था.नवीन कुमार सेठ के आवेदन पर शनिवार को मामला दर्ज किया गया. एसएसपी भागलपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक, नगर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने चोरी गये सामान की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में ग्राम शिवकुमारी पहाड़ से चोरी गये सभी सामान को बरामद कर अभियुक्त का गिरफ्तार किया गया. वार्ड 17 शिव कुमारी पहाड़ के राजेश तांती को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel