नवगछिया रंगरा प्रखंड तिनटंगा दक्षिण पंचायत अंतर्गत कुतरु मंडल दास टोला प्राथमिक विद्यालय परिसर में अचानक कक्षा की जमीन धंस गयी. बिहार दिवस पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में यह हादसा हुआ. एक दर्जन से अधिक बच्चे गिर कर चोटिल हो गए. घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायल बच्चों को स्थानीय चिकित्सकों से उपचार कराया गया. जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय कुतरु मंडल टोला के वर्ग कक्ष एक के भवन में बिहार दिवस का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान अचानक उत्तर की दीवार के नीचे की जमीन धंस गयी, जिससे कुर्सियों पर बैठे बच्चे गिर कर चोटिल हो गये. घटना की सूचना के बाद विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष आशा देवी के पति मदन कुमार मंडल, मुखिया गणेश प्रसाद मंडल सहित कई जन प्रतिनिधि व अभिभावक पहुंचे. चोटिल बच्चों को लोग चिकित्सकों के पास पहुंचाने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुमित्रा कुमारी, अभिलाषा कुमारी, रिमझिम कुमारी, रूचि कुमारी सहित अन्य बच्चे चोटिल हुए हैं. इन सभी का उपचार चल रहा है. प्रधानाध्यापक डंपी कुमारी ने बताया कि अचानक जमीन धंसने से बेंच-डेक्स के साथ बच्चे गिर गये थे. कुछ बच्चे चोटिल हुए. घायल बच्चों का इलाज कराकर घर पहुंचा दिया गया है. इस घटना को लेकर के शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दे दी गयी है.
डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल के फर्श धंसने की जानकारी मिली है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उसकी जांच करने का निर्देश दिया गया है. वो स्थल निरीक्षण करके रिपोर्ट भेजेंगे. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.मुरारका कॉलेज के डॉ मुकेश सिंडिकेट चुनाव जीते
टीएमबीयू के सिंडिकेट (एससी )चुनाव में मुरारका कॉलेज इतिहास विभाग के डॉ मुकेश कुमार ने अपने विरोधी डॉ दीपक कुमार को हरा कर जीत दर्ज करते सदस्य बने. जीत की खबर मिलते ही कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने शुभकामना देते कहा कि यह कॉलेज के लिए गर्व की बात है. महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव डॉ कुमार प्रभाष ने बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही उन्हें महाविद्यालय में सम्मानित किया जायेगा. महाविद्यालय परिवार के शिक्षक डॉ नागेंद्र तिवारी, प्रो हुमायूं हुमा, डॉ राजीव रंजन, राकेश कुमार, डॉ मनोज पांडे, डॉ नवल, डॉ रोहित, डॉ अर्पित मित्रा ने हर्ष व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है