14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.माह-ए-रमजान का चांद दिखा, तरावीह शुरू, रोजा आज से

माह-ए-रमजान का चांद शनिवार को दिखा. रविवार से पहला रोजा रखा जायेगा. वहीं, चांद दिखने के साथ ही मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज शनिवार से इशा की नमाज के बाद शुरू हो गयी.

भागलपुर

माह-ए-रमजान का चांद शनिवार को दिखा. रविवार से पहला रोजा रखा जायेगा. वहीं, चांद दिखने के साथ ही मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज शनिवार से इशा की नमाज के बाद शुरू हो गयी.

खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि रमजान सब्र व माफी का महीना है. यह महीना रहमतों का है. इस पाक माह में खुदा की रहमत बरसती है. इंसान खुद की रहमत से महरूम रह जाये, तो उससे बड़ा कोई महरूम नहीं होता. पैंगबर मोहम्मद साहब का फरमान है कि जो लोग मां-बाप के ना फरमान होते हैं. शराब पीने के आदी होते हैं और दिल में किनाह रखते हैं. ऐसे लोगों की बख्शीश व मगफिरत इस मुबारक माह में भी नहीं होती है.

कहा कि यह सिर्फ इबादत का नहीं, बल्कि खुदा से अपने गुनाहों की मांफी मांगने का भी महीना है. माह-ए-रमजान पाक का मुबारक महीना शुरू हो चुका है. रहमतों मगफिरतों का और जहन्नुम की आग से आजादी मिलने का भी महीना है. इस महीने में अल्लाह फर्ज का सवाब 70 गुणा बढ़ा देते हैं. नफ्ल इबादतों का सवाब फर्ज की तरह फरमा देते हैं. इस माह में मोमिन का रिज्क बढ़ा दिया जाता है. सब्र का व गम खारी का महीना है. अहले ईमान को चाहिए कि इस मुबारक महीने में ज्यादा से ज्यादा कुरान-ए-पाक की तिलावत, नमाज व तरावीह का एहतमाम करे. गुनाहों के रास्ते को छोड़कर नेकियों के रास्ते पर चलने की हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए. सज्जादानशीन शाह हसन ने देशवासियों को पवित्र माह माह-ए-रमजान की बधाई दी है. वहीं चांद देखने के बाद लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी.

—-

मस्जिदों में सात से लेकर 27 दिनों तक तरावीह की विशेष नमाज शुरू

माह-ए-रमजान में तरावीह की विशेष नमाज मस्जिदों में सात से लेकर 27 दिनों तक अदा की जायेगी. बरहपुरा जामा मस्जिद में हाफिज कुदरत उल्लाह 27 दिनों तक तरावीह पढ़ायेंगे. भीखनपुर जामा मस्जिद में 15 दिनों तक, खानकाह-ए-शहबाजिया स्थित शाहजहानी मस्जिद में, शाही मस्जिद खलीफाबाग में 27 दिनों तक तरावीह की विशेष नमाज अदा की जायेगी.

—-

खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन ने रमजान की दी मुबारकबाद

खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने माह-ए-रमजान की मुबारकबाद दी है. कहा कि चांद का सभी लोगों को दीदार हुआ है. इस माह में ज्यादा से ज्यादा इबादत करने के लिए लोगों से कहा है. माह-ए-रमजान में रोजा रखने वालों को अल्लाह ताला खुद इनाम देते हैं. इस माह का एक-एक पल रहमत से भरा है.

—-

सहरी व इफ्तार का समय :

रमजान सेहरी (सुबह) इफ्तार (शाम)

पहला 4.48 बजे 5.46 बजे

दूसरा 4. 47 बजे 5.47 बजे

तीसरा 4.46 बजे 5.47 बजे

चौथा 4.45 बजे 5.48 बजे

पांचवां 4. 44 बजे 5.48 बजे

छठा 4. 44 बजे 5.49 बजे

सातवां 4.43 बजे 5.49 बजे

आवठां 4. 42 बजे 5. 50 बजे

नौवां 4.41 बजे 5.50 बजे

दसवां 4.39 बजे 5.51 बजे

11वां 4.38 बजे 5.51 बजे

12वां 4. 37 बजे 5.52 बजे

13वां 4. 36 बजे 5.52 बजे

14वां 4.35 बजे 5.53 बजे

15वां 4.34 बजे 5.53 बजे

16वां 4.33 बजे 5.54 बजे

17वां 4.32 बजे 5.54 बजे

18वां 4.31 बजे 5.55 बजे

19वां 4.30 बजे 5.55 बजे

20वां 4.29 बजे 5.56 बजे

21वां 4.28 बजे 5.56 बजे

22वां 4. 27 बजे 5.57 बजे

23वां 4.26 बजे 5.57 बजे

24वां 4.25 बजे 5.57 बजे

25वां 4.24 बजे 5.58 बजे

26वां 4.23 बजे 5.58 बजे

27वां 4.21 बजे 5.59 बजे

28वां 4. 20 बजे 5.59 बजे

29वां 4.19 बजे 6.00 बजे

30वां 4.18 बजे 6.00 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel