पिछले 25 दिनों से अधिक समय से कड़ाके की ठंड व शीतलहर थी. इस भीषण ठंड से लोगों को मंगलवार को राहत मिली. सुबह से ही अच्छी धूप निकली. धूप निकलने के बाद ठंड व कनकनी से राहत मिली. लोगों ने धूप का आनंद लिया. बारिश की कोई संभावना नहीं है बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 से 18 जनवरी के दौरान जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. विभाग के अनुसार ठंड में कमी आयेगी. वहीं अधिकतम न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. बारिश की कोई संभावना नहीं है. 14 से 18 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. इस दौरान पछिया हवा चलने की संभावना है. मंगलवार को भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 21.3 व न्यूनतम मापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

