13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. नाथनगर सीटीएस मैदान में धू-धू कर जला रावण परिवार का पुतला

नाथनगर में धू-धूकर जला रावण परिवार का पुतला.

कर्णगढ़ स्थित सिटीएस मैदान पर परंपरा के मुताबिक रावण परिवार का पुतला दहन किया. जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने रावण दहन किया, वहीं कुंभकरण का दहन एसएसपी हृदयकांत और मेघनाथ का दहन एसडीएम विकास कुमार ने किया. इस मौके पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोग जुटे थे. डीएम ने कहा कि रावण दहन धार्मिक के साथ साथ सामाजिक परंपरा भी है, इसमे भाग लेने के बहाने, लोग एक दूसरे से मिलते हैं और पुराने भेदभाव भी खत्म करते हैं. एसएसपी ने कहा कि पूरे शहर में शांति सद्भाव के साथ पूजा संपन्न कराया गया. मौके पर एसपी सिटी शुभांक मिश्रा, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, महामंत्री देवाशीष बनर्जी, रामलीला समिति के हरि प्रसाद भगत, लक्की राज आदि मौजूद थे.

30 फीट का रावण, 25 फीट का कुंभकर्ण व 20 फीट ऊंचा बना था मेघनाद

रावण के पुतले में आग लगते ही करीब 20 मिनट तक विशालकाय पुतला धू धू कर जलते रहा. 30 फीट का रावण, 25 फीट का कुंभकरण और 20 फीट का मेघनाद का पुतला बनाया गया था. रामलीला कमेटी ने बताया कि रावण दहन का आयोजन करीब 200 वर्षों से हो रहा है. मौके पर मेला भी लगी थी. चाट,गोलगप्पा व झूले के प्रति आकर्षण देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel