भागलपुर बीपीएससी द्वारा ली गयी तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई – 3) में सफल हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जा चुकी है. राज्य भर में 66 हजार विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे. राज्य स्तर से अभ्यर्थियों को नौ मार्च को नियुक्ति पत्र वितरण करने की घोषणा की गयी है. इधर, जिले में भी नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी शुरू की गयी है. डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि तीसरे चरण में जिले को 1,019 शिक्षक मिलेंगे. इनमें छह से आठ वर्ग के 488 शिक्षक हैं और बांकी उच्च माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक हैं. इस बार कक्षा एक से पांच तक में जिले को एक भी शिक्षक नहीं दिया गया है.
टीआरई वन में 3760 और टीआरई टू में मिले थे 1962 शिक्षक
जिले को टीआरई वन में 3760 शिक्षक मिले थे जबकि टीआरई टू में 1962 शिक्षक मिले थे. मालूम हो कि शहर के विद्यालयों में पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक में शिक्षकों की कमी है. ऐसी स्थिति में अब लोगों को उम्मीद है कि विद्यालय अध्यापक को शहरों के विद्यालय में योगदान कराया जाएगा. जबकि शहर के स्कूलों में पहली से पांचवीं तक की कक्षा में शिक्षकों की कमी की पूर्ति अभी बरकार रहने की संभावना है. जानकारों ने बतया कि ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शहर में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति बेहतर हो सकेगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
10 हजार से अधिक शिक्षकों की थी जरूरत
अध्यापक भर्ती परीक्षाओं से पहले जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा एक आकलन किया गया था और उस समय जिले की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 10 हजार शिक्षकों की आवश्यकता जतायी गयी थी.
नियुक्ति पत्र की आज से होगी प्रिंटिंग
दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की नियुक्ति पत्र की प्रिंटिंग आज से शुरू हो जाएगी. डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया है कि एक से सात मार्च के बीच जिले के शिक्षक नियुक्ति पत्र प्राप्त कर अपने अपने विद्यालय में योगदान देंगे. मालूम हो कि दूसरे चरण में सक्षमता पास कुल 1152 शिक्षक हैं, जिनकी सफलतापूर्वक काउंसलिंग कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है