15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जिले के 15 शिक्षकों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

शिक्षक दिवस के अवसर पर भागलपुर के समीक्षा भवन में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में जिले के 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

शिक्षक दिवस के अवसर पर भागलपुर के समीक्षा भवन में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में जिले के 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं. उनके मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी भविष्य में नये कीर्तिमान स्थापित करते हैं. शिक्षा केवल ज्ञान का आदान–प्रदान नहीं, बल्कि संस्कार और व्यक्तित्व निर्माण का आधार है. इस अवसर पर कार्यक्रम सहायक जतिन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा समेत शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. इन शिक्षकों को मिला सम्मान

01. शिल्पी कुमारी, एमएस सैनो, प्रखंड जगदीशपुर, नवाचार का विषय- रोचक गतिविधि द्वारा, पठन-पाठन

02. तृप्ति कुमारी, एमएम मुखेरिया, प्रखंड जगदीशपुर, नवाचार का विषय- रोचक गतिविधि आधारित

03 सुनील कुमार ठाकुर, एमएस अठगामा, प्रखंड – खरीक, नवाचार का विषय- रोचक तथ्यों के साथ.

04. भारती झा, एमएस सैनो, विद्यालय, प्रखंड-जगदीशपुर, नवाचार का विषय- खेल-कूद गतिविधि.

05. गौरव कुमार गणेश ठाकुर, यूएमएस बिहपुर पूर्व, प्रखंड- बिहपुर, नवाचार का विषय- टीएलएम

06. शंकर कुमार राम, एमएस मस्दी इस्ट, सुल्तानगंज, नवाचार का विषय- खेल-कूद गतिविधि.

07. ओम प्रकाश, एएस दोगच्छी, नाथ नगर, नवाचार का विषय-गतिविधि आधारित.

08 डॉ. नसीबा परवीन, यूएमएस गढोतिया, गोराडीह, नवाचार का विषय- रोचक तथ्यों के साथ.

09. सुचित्रा स्तुती, एमएस महेशमुंडा, कहलगांव, नवाचार का विषय-पठन-पाठन.

10. नजीर नसर, पीएस यादव टोला लक्ष्मीपुर, इस्माइलपुर, नवाचार, टीएलएम शिक्षण सामग्री.

11. राजश्री कुमारी, एमएस पुन्नूचक घोघा, नवाचार का विषय-खेल-कूद गतिविधि.

12. रानी कुमारी, मधुसूदन सर्वोदय एचएस बिहपुर, नवाचार का विषय- पठन-पाठन.

13. पूजा कुमारी, एसडीएमएलजीएच मिरजानहाट, नगर निगम भागलपुर, नवाचार गतिविधि.

14. अलका कुमारी, एमएस खगड़ा, नवगछिया, नवाचार का विषय- रोचक तथ्यों के साथ.

15. शशि शेखर गुप्ता, एमएस अठगामा, खरीक, नवाचार गतिविधि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel