अलीगंज में किराये के मकान में रह कर बिजली का काम करने वाले मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी अमन कुमार (33) की संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले में पिता चुन्ना मलिक ने पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया है. चुन्ना मलिक का आरोप है कि उसके गांव के पास के गांव की एक महिला के साथ उसके पुत्र का संबंध था. वह महिला के साथ अलीगंज में किराये के मकान में रहता था. पिता का कहना है कि घटना के वक्त भी वह महिला उसके पुत्र के साथ थी. अमन की पहले पिटाई की गयी, फिर फंदे से लटका दिया गया. चुन्ना का आरोप है कि उसके पुत्र की प्रेमिका ने ही हत्या कर दी है. उसके पुत्र के शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान हैं, जिससे प्रतीत हो रहा है कि अमन ने आत्महत्या नहीं की, वरन उसकी हत्या कर दी गयी. इधर बरारी थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. दोपहर बाद बरियारपुर के महदेवा गांव के लोग अमन के शव को लेकर गांव के लिए रवाना हो गये. आरोप के बाद, अपने घर चली गयी प्रेमिका अमन की मृत्यु हो जाने के समय से ही उसकी प्रेमिका अस्पताल में ही थी. मालूम हो कि घटना शनिवार रात दस बजे की है. शुक्रवार को पूरा दिन और पूरी रात अमन की प्रेमिका उसके शव के साथ थी, लेकिन जब पुलिस के समक्ष मृतक के पिता ने उस पर हत्या का आरोप लगाया तो वह अपने घर के लिए रवाना हो गयी. पोस्टमार्टम के वक्त वह परिजनों के साथ नहीं थी. क्या कहा था प्रेमिका ने प्रेमिका ने बताया था कि शनिवार को वह घर पर ही थी. वह अमन के साथ भागलपुर नहीं आना चाहती थी. लेकिन अमन ने जिद किया कि भागलपुर चलो. नहीं चाहते हुए भी वह भागलपुर पहुंची थी. जहां वे लोग रहते हैं, वहां पर एक अन्य युवक भी था, जो अमन के साथ काम करता है. रात में खाना खा कर वे लोग सो गये थे. रात्रि दस बजे देखा कि अमर कमरे में दुपट्टे से फंदा बना कर झूल रहा था. आनन फानन में चाकू से फंदा काट दिया. अमर फंदे से नीचे गिर गया. इसी क्रम में अमन के ललाट और अन्य हिस्सों पर जख्म हो गया. उसने ने कहा कि वह शनिवार की रात 12 बजे अमन को लेकर मायागंज पहुंची थी, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना से पहले तीसरा कौन था किराये के कमरे में प्रेमिका ने बताया था कि जब वे लोग भागलपुर पहुंचे थे तो उस वक्त कमरे में अमन के साथ ही काम करने वाला उसका एसके नाम का एक और स्टाफ था. घटना के वक्त उक्त व्यक्ति कहां था और घटना के बाद कहा चला गया, इस बारे में महिला ने कुछ भी जानकारी होने से इनकार किया. मामले की होगी छानबीन बबरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार को ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम द्वारा घटना स्थल और शव का परीक्षण करवाया गया था. फर्द बयान के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

