– विपिन मिश्र का इकलौता पुत्र था मृतक विशाल सागरबिहपुर और भवानीपुर थाना क्षेत्र की सीमा के करीब एनएच 31 सड़क पर भ्रमरपुर इंदिरा मंच के पास सोमवार को अज्ञात अनियंत्रित हाइवा के धक्के से 25 वर्षीय युवक विशाल सागर की मौत हो गयी. मृतक भ्रमरपुर गांव निवासी विपिन कुमार मिश्र का पुत्र था. परिजनों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद इलाज के लिए उसे जेएलएनएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बाइक पर पीछे बैठा विशाल का दोस्त सुरक्षित है, उसे मामूली चोट आयी है. देर रात जिलाधिकारी भागलपुर के निर्देश पर युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर बरारी पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
जानकारी मिली है कि विशाल चंडीगढ़ में अश्निशमन वाहन का कार्य करने वाली एक ठेका कंपनी में कार्य करता था. वह दुर्गापूजा मनाने 19 सितंबर को गांव आया था. दोस्त जयशंकर झा के साथ शाम में बाइक शो रूम जा रहा था और इसी क्रम में अनियंत्रित हाइवा ने बाइक में पीछे से जबरदस्त धक्का दे मारा. घटना के बाद बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गये. जयशंकर बाल-बाल बच गया और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया. बरारी पुलिस के समक्ष मृतक के चचेरे भाई अभिषेक कुमार ने बयान दिया है.तीन साल पहले हुई थी शादी
विशाल की शादी वर्ष 2022 में सामाजिक कार्यकर्ता विजय झा गांधी की पुत्री शिल्पी से हुई थी. सवा साल का पुत्र है. विशाल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद से पत्नी शिल्पी का बुरा हाल है. विशाल की मां, पिता व दोनों बहनें शालू और श्वेता समेत परिजन गहरे सदमे में है. ग्रामीणों ने बताया कि विशाल काफी मिलनसार व मृदुभाषी था. अभिषेक कुमार और गगन सिंह ने बताया कि विशाल से गांव समाज को काफी उम्मीदें थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

