भागलपुर : टीएमबीयू से पीएचडी एडमिशन टेस्ट पास कर चुके छात्रों के इंटरव्यू की तिथि अबतक पीजी के हेड द्वारा तय नहीं किया गया है. जबकि विवि प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षों एक सप्ताह का समय दिया था. ऐसे में विवि प्रशासन ने एक बार फिर से सभी हेड को निर्देश दिया है. इंटरव्यू की तिथि जल्द घोषित करे. प्रभारी कुलपति के निर्देश पर सीसीडीसी डॉ केएम सिंह ने कहा कि सभी हेड पीएचडी टेस्ट पास कर चुके छात्रों के लिए इंटरव्यू की तिथि तय करें.
सभी विभागों में इंटरव्यू 15 जून तक ही हो जानी चाहिए. विवि ने साथ ही पैट से मुक्त छात्रों जैसे नेट, बेट पास व जेआरएफ तथा कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए भी इंटरव्यू का आवेदन करने का समय तय किया है. सीसीडीसी ने बताया कि नेट, बेट पास और जेआरएफ के साथ वैसे शिक्षक तथा कर्मचारी जी पीएचडी करना चाहते हैं, वे इंटरव्यू में लिए 30 मई तक संबंधित पीजी विभागों में आवेदन कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट पीजी के प्राप्तांक, नेट, बेट, जेआरएफ के वेटेज व इंटरव्यू के आधार पर तैयार होंगे.