– बरारी स्थित गृहस्थ टोला में पैगाम-ए-रजा कांफ्रेंस का आयोजन
वरीय संवाददाता, भागलपुर
बरारी स्थित गृहस्थ टोला में पैगाम-ए-रजा कांफ्रेंस बुधवार को ईशा की नमाज के बाद आयोजित किया गया. 107वां उर्स आला हजरत इमाम अहमद रजा बरैलवी के मुबारक मौके पर आठवां सालाना पैगाम-ए-रजा कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मुफ्ती फारूक आलम अशरफी ने कहा कि बुजुर्गों ने हमेशा से लोगों की भलाई के लिए काम किया है.उनकी दरगाह शांति व एकता का प्रतीक है. बुजुर्गों ने अपनी पूरी जिंदगी अल्लाह व उनके पैगंबर मोहम्मद साहेब के बताये रास्ते पर गुजारी. वहीं, मौलाना शहबाज मिसवाही ने कहा कि बुजुर्गों से निस्बत रखने वालों को दीन व दुनिया में कामयाबी मिलती है. बुजुर्गों ने हमेशा से लोगों को नेक काम करने का संदेश दिया. वहीं, सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी की सरपरस्ती कार्यक्रम आयोजित किया गया. जलसा को देश के कोने-कोने से उतेमा-ए-दीन ने भी खिताब किया. इसके अलावा शोयरा ने भी एक से बढ़ कर एक नातिया कलाम पेश पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर जाहिद निजामी, मो ताहिर, मो फैजान, सईम अख्तर, शाहिद रजा, आबिद हुसैन, मो नियाज, मो मुश्ताक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

