23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर टू मिर्जाचौकी : डेढ़ माह बाद भी नहीं मिला टाइम एक्सटेंशन, एजेंसी के बिल से कटेगा चार्ज

भागलपुर-मिर्जाचौकी के बीच सड़क बनाने के लिए कार्य एजेंसी को डेढ़ माह बाद भी टाइम एक्शटेंशन नहीं मिला है.

-दो साल में बनने वाले हाइवे की डेडलाइन तीन नवंबर को फेल, एक्सटेंशन नहीं मिलने का सड़क निर्माण कार्य पर पड़ रहा असर – मंत्रालय से मांगे गए 11 महीने के टाइम एक्सटेंशन में हाइवे बनवाना एनएच विभाग के लिए होगी चुनौती वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-मिर्जाचौकी के बीच सड़क बनाने के लिए कार्य एजेंसी को डेढ़ माह बाद भी टाइम एक्शटेंशन नहीं मिला है. इस कारणवश अब उनके प्रत्येक बिल में चार्ज की कटौती होगी. एनएच 80 की इस सड़क को दो साल में बनाकर तैयार करने की डेडलाइन तीन नवंबर को ही फेल कर गयी है. जबकि, इससे पहले ही राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर ने सितंबर 2025 तक टाइम एक्सटेंशन मिलने का अनुरोध मिनिस्ट्री से किया है. टाइम एक्सटेंशन नहीं मिलने का सीधा असर कार्य प्रगति पर पड़ा है. काम पहले से भी धीमा पड़ गया है. दरअसल, इसके पीछे का कारण यह बताया जाता है कि एजेंसी के हर बिल को टाइम एक्सटेंशन मनी काटकर दी जायेगी. इधर, एनएच विभाग मिनिस्ट्री को रिमाइंडर पत्र भेजने की तैयारी कर रहा है, ताकि एजेंसी को टाइम एक्सटेंशन मिल जाये और उनके बिल में कटौती नहीं हो. एनएच विभाग का मानना है कि टाइम एक्सटेंशन कार्य प्रगति में तेजी आयेगी. 40 फीसदी ही बन सकी सकी है सड़क एनएच 80 की सड़क दो सालों में 40 फीसदी ही बन सकी है. बाकी बचे हुए 60 फीसदी कार्य को पूरा कराना एनएच विभाग के लिए चुनौती होगा. दरअसल, एनएच विभाग ने मिनिस्ट्री से 11 महीने का टाइम एक्सटेंशन मांगा है. इसमें तीन माह बाढ़ की वजह से कार्य प्रभावित रहता है. वहीं, सवाल यह भी उठ रहा है कि दो साल में 40 फीसदी सड़क बन सकी है, तो 11 महीने में 60 फीसदी कैसे हो सकेगा. 431 करोड़ से बन रही सड़क, 155.16 करोड़ का हो चुका है भुगतान भागलपुर से मिर्जाचौकी के बीच 431 करोड़ से एनएच 80 की सड़क बन रही है. विभाग ने अबतक में एजेंसी को 155.16 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. वहीं, कार्य एजेंसी की ओर से आगे का बिल सब्मिट करने की तैयारी हो रही है. भागलपुर टू हंसडीहा : साल भर से मिनिस्ट्री में टेंडर लंबित, फिर बढ़ायी खुलने की तिथि भागलपुर-हंसडीहा के बीच पहले फेज में ढाका मोड़ तक फोरलेन का निर्माण प्रस्तावित है. इसके अलाइनमेंट को स्वीकृति मिल चुकी है. जमीन अधीग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है लेकिन, इसके निर्माण के लिए एजेंसी बहाली की प्रक्रिया साल भर से भी ज्यादा समय से मिनिस्ट्री में लंबित है. निविदा खोलने की हर तारीख फेल हो जा रही है. 15 महीने में 12 से अधिक बार टेंडर खुलने की तिथि फेल हो चुकी है, फिर से टेंडर खुलने की तिथि मिनिस्ट्री ने बढ़ा दी है. 18 दिसंबर को खोली जानी निविदा की तारीख बढ़ाकर 22 जनवरी कर दी गयी है. इससे पहले 13 नवंबर को टेंडर खुलना था, लेकिन भू-अर्जन की कार्रवाई पूरी नहीं होने की वजह से टेंडर खोलने की तिथि बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दी गई थी. बता दें कि यह फोरलेन 1700 करोड़ राशि से बनना है. पहले चरण में ढाका मोड़ तक 917 करोड़ की राशि निर्धारित है. कोट एनएच 80 सड़क के लिए सितंबर 2025 तक का टाइम एक्सटेंशन मांगा गया है लेकिन, मंजूरी नहीं मिली है. हालांकि, काम चल रहा है लेकिन, एजेंसी के हर बिल में टाइम एक्सटेंशन चार्ज की कटौती होगी. हंसडीहा मार्ग का भी टेंडर मंत्रालय में लंबित है और इसके खुलने की तिथि भी अब बढ़ा दी गयी है. बृजनंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel