प्रतिनिधि, सुलतानगंज
थाना क्षेत्र के पिलदौरी बिंद टोला वार्ड 19 में शादी को लेकर हुए विवाद में गुरुवार की देर शाम गोलीबारी हुई. जिसमें पिलदौरी बिंद टोला वार्ड 19 निवासी 32 वर्षीय मोहन बिंद को गोली लगी और वह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल भेजा, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी राजू बिंद मोहन बिंद की साली से शादी करना चाहता था. मोहन बिंद इस रिश्ते के पक्ष में नहीं थे. इसी को लेकर दोनों परिवारों में लंबे समय से विवाद चल रहा था.इसी मुद्दे पर फिर से दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान राजू बिंद का छोटा भाई छोटू बिंद ने अचानक पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी. गोली मोहन के बाएं पैर के घुटने के नीचे लगी. दोनों आरोपी गोलीबारी की घटना के बाद फरार है. आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटे लेकिन तब तक आरोपी छोटू बिंद मौके से फरार हो चुका था. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि घायल मोहन बिंद के फर्द बयान के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

