10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BHAGALPUR-अगरपुर-कोतवाली मार्ग चौड़ीकरण के लिए 101 करोड़ की निविदा जारी

सड़क चौड़ीकरण के लिए निविदा जारी.

-सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से 17.75 किमी लंबी सड़क होगा चौड़ीकरण

भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली वाया गोराडीह सड़क को टू-लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पथ निर्माण निगम ने इस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए निविदा जारी कर दी है. यह कार्य सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआइएफ) योजना से कराया जायेगा. तकरीबन 17.75 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर लगभग 101.56 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

तकनीकी बिड 4 नवंबर को खुलेगी

विभाग की ओर से जारी टेंडर के अनुसार तकनीकी बिड चार नवंबर को खोली जायेगी. इसके बाद योग्य एजेंसियों की वित्तीय बिड खोली जायेगी और चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा. नये साल से निर्माण कार्य शुरु होने की उम्मीद. कार्य एजेंसी के पास पांच साल तक रखरखाव का जिम्मा भी होगा.

बेहतर और सुरक्षित आवागमन की मिलेगी सुविधा

भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली मार्ग के चौड़ीकरण से लोगों को बेहतर और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी. टू-लेन सड़क बन जाने से यात्रा का समय कम होगा और दुर्घटनाओं की संभावना घटेगी. ग्रामीण इलाकों से जिला मुख्यालय तक पहुंच आसान होगी, जिससे कृषि उत्पादों और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा सड़क किनारे नये व्यवसाय और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. निर्माण और रखरखाव की जिम्मेदारी एजेंसी पर होने से सड़क की गुणवत्ता सुनिश्चित रहेगी. यह सड़क इलाके के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभायेगी. वर्तमान में कहीं टू लेन तो ज्यादा जगहों पर सिंगल लेन सड़क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel